पेट्रोल डीजल आज 3 जुलाई का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 3 July: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल की कीमतें नहीं बढ़ने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है.
_1623987505379_1625283647692.jpg)
रांची. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में आज तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने से तेल उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अपडेट के अनुसार धनबाद में पेट्रोल की कीमत 94.57 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है जबकि डीजल का भाव 94.04 पैसे प्रति लीटर है.
तेल कंपनियों के अनुसार बोकारो में पेट्रोल की कीमत 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.33 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव 94.59 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 94.06 रुपये प्रति लीटर है.
सभी किसानों का बनवाएं क्रेडिट कार्ड, 15 जुलाई तक लें आवेदन: झारखंड CM हेमंत सोरेन
बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 27 पैसे का इजाफा हुआ था. आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं हुआ है. कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी आर्थिक तंगी से परेशान हैं. ऐसे में तेल की कीमतों से बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है.
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव होता है. सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नई कीमतें तय करती है. अगर आप घर बैठे तेल की कीमतों को अपने मोबाइल पर जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें. इसके बाद तेल की कीमतों का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
ACB करेगी रघुबर के समय बने विधानसभा, हाईकोर्ट भवन के निर्माण में गड़बड़ी की जांच
अन्य खबरें
सभी किसानों का बनवाएं क्रेडिट कार्ड, 15 जुलाई तक लें आवेदन: झारखंड CM हेमंत सोरेन
ACB करेगी रघुबर के समय बने विधानसभा, हाईकोर्ट भवन के निर्माण में गड़बड़ी की जांच
झारखंड में उठेगा फिल्म का पर्दा, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स अगले हफ्ते खुलेंगे !
रेमडेसिविर की कालाबाजारी से नाराज झारखंड हाईकोर्ट, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट