पेट्रोल डीजल आज 5 जून का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 5 june: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 5 जून, 2021 दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. कल राज्य में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ था.
_1622862173362_1622862177070.jpg)
रांची: साल 2021 की शुरूआत से ही देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. मई के महीने में 16 बार तेल के दाम में इजाफा हुआ है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर आज यानि 5 जून 2021, दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. रांची में पेट्रोल 91.25 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 90.45 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. कल राज्य में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ था.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बोकारो में पेट्रोल 91.43 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 90.66 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 91.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.37 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल का रेट 91.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 90.39 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है.
सोरेन सरकार का बकाया बिजली बिल पर बड़ा ऐलान, इन लोगों को दी राहत
तेल के रेट में लगातार बढ़ोत्तरी होने से आम जनता को परेशानियां को सामना करना पड़ रहा है. मई के महीने में 16 बार तेल के दाम बढ़े है. आम लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ रहे है. जिसका असर उनके मासिक बजट पर पड़ रहा है. दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
रांची के इन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर एडमिशन,सेंट जेवियर्स का एंट्रेंस कैंसिल
अन्य खबरें
रांची के इन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर एडमिशन,सेंट जेवियर्स का एंट्रेंस कैंसिल
झारखंड में 5 डीएसपी पदाधिकारियों का तबादला, दीपक कुमार होंगे रांची के नए डीएसपी
रांची: पहले मेयर शिवनारायण जयसवाल के बेटे ने तीसरे मंजिल से कूदकर दी जान
रांची के निक्षय मौर्य ने बॉलीवुड में बनाई पहचान, जल्द इस वेब सीरीज में आएंगे नजर