Petrol Diesel Rate: 11 मार्च को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
- झारखंड में आज 11 मार्च 2022 को राजधानी रांची समेत जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. तेल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को काफी राहत मिली है.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के रेट में आज 11 मार्च को तेल की कीमत में परिवर्तन नहीं हुआ है. जिसके चलते आज झरखंड में आज तेल की कीमतें स्थिर है. रांची में आज पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर स्थिर बना हुआ है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, जमशेदपुर में पेट्रोल का रेट 98.45 रूपए प्रति लीटर जबकि डीजल 91.48 रुपए प्रति लीटर के दर पर मिल रहा है. इसके साथ ही धनबाद में पेट्रोल का भाव 98.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक्री हो रही है. इसके अलावा, बोकारो में पेट्रोल की कीमत 98.78 रूपए लीटर जबकि डीजल 91.41 रुपए लीटर के रेट पर बिक्री हो रही है.
ड्यूटी को लेकर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद DSP अर्धनग्न होकर सड़क पर बैठे
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को कम करने के बाद झारखंड में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद राज्य में तेल के रेट में कमी देखने को मिली थी. इसके बाद से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं बढ़ाया है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.
आपको बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
रांची में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 युवतियों संग 10 को लिया हिरासत में
रांचीः ड्राइविंग के इच्छुक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, विकास आयुक्त ने जारी किया टेंडर
Gold Silver rate: 5 मार्च को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना-चांदी के दाम स्थिर
तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव शुक्रवार को पहुंच रहे रांची, सीएम सोरेन से करेंगे मुलाकात