Petrol Diesel Rate: 13 जनवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम
- झारखंड में आज 13 जनवरी 2022 को राजधानी रांची समेत जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. तेल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को काफी राहत मिली है.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के रेट में आज 13 जनवरी को तेल की कीमत में परिवर्तन नहीं हुआ है. जिसके चलते आज झरखंड में आज तेल की कीमतें स्थिर है. रांची में आज पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर स्थिर बना हुआ है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, जमशेदपुर में पेट्रोल का रेट 98.45 रूपए प्रति लीटर जबकि डीजल 91.48 रुपए प्रति लीटर के दर पर मिल रहा है. इसके साथ ही धनबाद में पेट्रोल का भाव 98.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक्री हो रही है. इसके अलावा, बोकारो में पेट्रोल की कीमत 98.78 रूपए लीटर जबकि डीजल 91.41 रुपए लीटर के रेट पर बिक्री हो रही है.
झारखंड में हाथियों के चपेट में आया युवक, कुचलने से हुई मौत
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को कम करने के बाद झारखंड में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद राज्य में तेल के रेट में कमी देखने को मिली थी. इसके बाद से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं बढ़ाया है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.
आपको बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर चढ़ी बर्फ की चादर, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले
रांची रिंग रोड पर नेवरी से नामकुम वाया बूटी तक बनेगी फोरलेन, सीएम सोरेन ने दी मंजूरी
रांची में बेखौफ अपराधी ! हथियार दिखाकर पुलिसवालों से ही लूटी बाइक
रांची का ऐसा घर जहां हमेशा के लिए छत पर उतर गया हवाई जहाज, देखने आते हैं लोग