झारखंड सरकार का फैसला, सरकारी स्कूलों के बच्चों की रेडियो पर होगी पढ़ाई

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Jun 2021, 7:27 PM IST
सोमवार से झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई अब रेडियो के माध्यम से कराई जाएगी. राज्य सरकार ने यह फैसला स्मार्ट फोन व लैपटॉप के अभाव से शिक्षा से वंचित रह गए बच्चों के लिए लिया है. आकाशवाणी केन्द्रों पर इन रेडियो कक्षाओं का प्रसारण किया जायेगा.
झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई अब रेडियो के माध्यम से कराई जाएगी

रांची. कोरोना महामारी की चलते स्कूल काफी समय से बंद है. इससे बच्चों की शिक्षा पर व्यापक असर पड़ा है. राज्य सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल शुरू की है जिसमें झारखंड में अब पहली बार सरकारी स्कूलों के बच्चे रेडियो के माध्यम से अपनी पढ़ाई करेंगे. बता दें कि सोमवार शाम से मीडियम वेब और एफएम चैनलों पर पहली क्लास का प्रसारण किया जाएगा. आकाशवाणी केंद्र रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग, डाल्टनगंज के साथ साथ भागलपुर आकाशवाणी केंद्र से भी इन रेडियो कक्षाओं का प्रसारण किया जायेगा.

जो बच्चे कोरोना काल में स्मार्ट फोन व लैपटॉप के अभाव से शिक्षा से वंचित रह गए उन बच्चों के लिए यह काफी लाभदायक साबित होगा क्योंकि जहां आज इंटरनेट की पहुंच नहीं है वहां रेडियो बहुत पहले पहुंच चुका है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है. सबसे पहले जमशेदपुर और चाईबासा में एफएम पर इन कक्षाओं का प्रसारण कराया जाएगा.

तीरंदाज दीपिका ने विश्व कप में जीता 3 गोल्ड, पिता अगला लक्ष्य ओलंपिक आर्चरी जीतना

 

 

इन नए किस्म की कक्षाओं का प्रसारण दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वर्गवार पढ़ाई होगी. सभी राज्यों ने अपना अलग समय रखा है. जैसे रांची, हजारीबाग और चाईबासा से सुबह 9.20 बजे तक क्लास होगी तो जमशेदपुर से 9.30 बजे, डालटेनगंज से 9.15 बजे, भागलपुर से 12 बजे, रांची, डालटेनगंज और भागलपुर से शाम 5.45 बजे, हजारीबाग से 5.50 बजे और चाईबासा से 6.30 बजे कक्षाओं का प्रसारण किया जाएगा।

 

अन्य खबरें