दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा महादानी मंदिर, पार्क और हॉल का होगा निर्माण

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 3:02 PM IST
  • झारखंड के ऐतिहासिक महादानी मंदिर का सुंदरीकरण करके दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है. इसी के अंतर्गत एनआरईपी की टीम ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करके मानचित्र भी तैयार किया है. 
महादानी मंदिर (फाइल फोटो)

रांची. प्रदेश सरकार ने राजधानी में बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक महादानी मंदिर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार महादानी मंदिर का सुंदरीकरण करके दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करेगा. इसी क्रम में रविवार को एनआरईपी के जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन अपने पूरी टीम के साथ मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने महादानी सत्संग समिति के पदाधिकारियों, बेड़ो के युवाओं व प्रबुद्ध लोगों से विचार-विमर्श करते हुए परामर्श भी लिया. इस दौरान टीम ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करके मानचित्र भी तैयार किया है. याद दिला दें कि विधानसभा सत्र के दौरान मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने महादानी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठाई थी.

जूनियर इंजीनियर ने बताया कि महादानी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर तत्काल इसकी रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त को सौंपा जाएगा. इसके अलावा मंदिर परिसर में बच्चों के लिए पार्क, फेवर ब्लॉक, सड़क निर्माण, चबूतरा निर्माण व तोरण द्वार, पूजन व विवाह कार्यक्रम के लिए हॉल, का निर्माण किया जाएगा. मंदिर का सुंदरीकरण में श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए मार्ग, पीने का पानी और सीढ़ियों के पास बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था के साथ साथ महिला-पुरुष के लिए शौचालय का निर्माण होगा. वहीं मंदिर परिसर में लाईटें लगेंगी.

Video: मंदिर के सचिव ने बार बालाओं संग जमकर लगाए ठुमके, हो गए वायरल

आगे उन्होंने कहा कि महादानी मंदिर को एक पर्यटन स्थल बनाने के लिए हर जरुरी व्यवस्था करी जाएगीं. इस पवित्र एवं ऐतेहासिक स्थल को दर्शनीय बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने पहल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा महादानी मंदिर के समीप वे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जो एक पर्यटन स्थल में होती हैं.

महादानी मंदिर को विकसित कर पर्यटन स्थल में बदलने को लेकर विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह ने शानदार बताया. विधायक ने कहा कि ऐतेहासिक महादानी मंदिर के परिवेश को इस तरह विकसित करना है कि झारखंड के अलावा दूसरे राज्य के लोग भी इसे देखने के लिए आएं. विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह के अलावा पिंकु खन्ना,महावीर गोप,विश्वनाथ गोप,राजेंद्र रौनियार,किशोर कुमार,ईश्वर बड़ाईक,बजरंग गोप,छोटू गोप, सुरेंद्र लोहरा, सुखलाल लोहरा,व बजरंगी मौके पर मौजूद रहे.

अन्य खबरें