पेट्रोल डीजल आज 18 अक्टूबर रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 18 October: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 18 अक्टूबर, 2021 दिन सोमवार को तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. दामों में इजाफा न होने से लोगों को राहत मिली है.

रांची. सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को तेल खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है. पिछले 18 दिनों में 15 बार तेल के दाम बढ़ चुके है, लेकिन आज यानि 18 अक्टूबर 2021, दिन सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. रांची में पेट्रोल 100.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बोकारो में पेट्रोल 100.49 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 100.03 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 100.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.71 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 100.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.72 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है.
महिला 4 बच्चों संग तालाब में कूदी, 2 बच्चे बचे, 1 की मौत, एक की तलाश, ये है वजह
साल की शुरुआत से ही देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे है. जिसका असर उनके मासिक बजट पर पड़ रहा है. देश के कुछ शहरों में अब पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
रांची: पारिवारिक विवाद में महिला ने जहर खा कर दी जान
पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद में कीमतें बढ़ी
सर्राफा बाजार 14 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में कीमतें स्थिर
बिहार के IAS की कृपा से इंडिया और न्यूजीलैंड का 19 नवंबर का मैच रांची में कैंसल होने से बचा