पेट्रोल डीजल आज 20 सितंबर का भाव: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के रेट
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 20 September: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 20 सितंबर, 2021 दिन सोमवार को तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. दाम कम होने से लोगों को महंगाई से राहत मिली है.

रांची. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, राज्य में तेल के दाम स्थिर रहने से लोगों को तेल की बढ़ती कीमतों में राहत मिली है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर आज यानि 20 सितंबर 2021, दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल को भी स्थिर बने हुए है. रांची में पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. 5 सितंबर को आखरी बार तेल के दाम कम हुए थे.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बोकारो में पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 96.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.48 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 96.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.49 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है.
झारखंड में नहीं आने देंगे BJP की सत्ता, महागठबंधन को किया जा रहा मजबूत: तेजस्वी
तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. मई के महीने में 16 बार तेल की कीमत बढ़ी है. लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे है. जिसका असर उनके मासिक बजट पर पड़ रहा है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जून के महीने में लगातार जारी है. देश के कुछ शहरों में अब डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
तेजस्वी की चुटकी- हनुमान चालीसा को कमरा मांगने वाले घर में पाठ करते हैं क्या !
पटना से रांची, वाराणसी समेत कई शहरों के लिए पीपीपी मोड के तहत शुरू होगी 100 नई बसें
रांची: PLFI उग्रवादी संगठन के नाम पर ठेकेदार को मिली धमकी, 5 दिन में 50 लाख रुपये की मांग