पेट्रोल डीजल आज 1 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 1 February: झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज 1 फरवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है.

रांची. 27 जनवरी, 2021 से लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ने के कारण झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में तेल की कीमतें स्थिर है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं की है. इसके चलते पूरे राज्य में कल वाले दाम पर ही पेट्रोल और डीजल बिक रहे हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल का भाव 84.80 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.91 रुपये प्रति लीटर है. जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 84.77 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 80.86 रुपये प्रति लीटर है. बोकारो में पेट्रोल का रेट 84.94 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 81.87 रुपये प्रति लीटर है. धनबाद में पेट्रोल का रेट 84.74 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.84 रुपये प्रति लीटर है.
रांची: महिलाएं सूद पर पैसे न लें, मुस्लिम विकास मंच ने कहा कर्ज लेना हराम
घर बैठे आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जान सकते हैं. तेल उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल से तेल कंपनियों को एसएमएस करना होगा. इसके बाद तुरंत उनके मोबाइल पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों वाले मैसेज आ जाएंगे. मोबाइल पर अपने शहर के तेल की कीमतों को जानने के लिए इंडियन ऑयल के यूजर को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. इसके तुरंत बाद ही आपको पेट्रोल और डीजल की कीमतों वाला मैसेज आ जाएगा.
रांची सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतों में कभी लगा ब्रेक तो कभी आई तेजी
अन्य खबरें
रांची सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी मंडी थोक रेट
रांची: महिलाएं सूद पर पैसे न लें, मुस्लिम विकास मंच ने कहा कर्ज लेना हराम
झारखंड के साहित्यकार रणेंद्र कुमार को मिला श्रीलाल शुक्ल साहित्य सम्मान
मिड-डे मील में 6 महीने से नहीं मिला अंडा, एक बार में मिलेगा 40 अंडों का कोटा