पेट्रोल डीजल आज 14 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में बढ़े दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 14 January: झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज 14 जनवरी, 2020 दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. लगातार दूसरे दिन भी राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा आया है.
_1610592137587_1610592144243.jpg)
रांची: सरकारी तेल कंपनियों ने झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में आज 14 जनवरी दिन गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. 8 जनवरी से लगातार 5 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था. तेल की कीमतें बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ा है.
झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल की कीमत 83.57 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 79.24 रुपये प्रति लीटर है. धनबाद में पेट्रोल का दाम 83.52 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 79.16 रुपये प्रति लीटर है. जमशेदपुर में पेट्रोल का दाम 83.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 79.18 रुपये प्रति में बिक रहा है. बोकारो में पेट्रोल की कीमत 83.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 79.45 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल डीजल आज 12 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम
8 दिसंबर से लगातार 29 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. इसके बाद 6 जनवरी, 2021 से लगातार दो दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. अब बुधवार को तेल के दाम बढ़ने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है.
पेट्रोल पंप में नाइट्रोजन गैस मशीन फिट करते समय हादसा, युवक को लगी गंभीर चोट
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया जाता है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के अनुसार होता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम के अनुसार प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.
अन्य खबरें
महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है टुसू पर्व
झारखंड को मिला 1.62 लाख डोज , 15 दिन बाद आएगी वैक्सीन की दूसरी खेप : बन्ना गुप्त
रांची: 20 साल पहले गायब सुरेन्द्र बंगाली के रिकॉर्ड मामले में HC के जांच के आदेश
दल बदल मामले में बाबूलाल मरांडी ने HC से स्पीकर को जवाब देने के लिए समय मांगा