रांची: मां के पीछे मॉर्निंग वॉक करती दो लड़कियां अचानक हुई गायब, जानें आगे क्या हुआ
- रांची: मां साथ मॉर्निंग वॉक कर रही बेटी अचानक से गायब हो गई. गायब होने वाली लड़की नाबालिग थी वह अपनी मां के साथ वॉक करने निकली थी.
रांची: रांची के रातू रोड थाना क्षेत्र से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां मां साथ मॉर्निंग वॉक कर रही बेटी अचानक से गायब हो गई. गायब होने वाली लड़की नाबालिग थी वह अपनी मां के साथ वॉक करने निकली थी. मां आगे-आगे चल रही उसकी बेटी और लड़की की सहेली दोनों पीछे चल रहे थे. कुछ दूर जाने के बाद मां ने पीछे पलट कर देखा तो दोनों लड़कियां नहीं दिखी. मां परेशान होकर हर तरफ खोजबीन करने लगी. काफी देर होने के बाद परिजनों ने अपहरण की आंशका जताई.
रविवार को एक लड़की के पिता ने रातू थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया. यह घटना शनिवार सुबह 5 बजे की है जहां आमटांड रातू की मां बेटी और बेटी की एक सहेली एनएच 75 पर मॉर्निंग वॉक कर रही थीं. तभी हाई स्कूल गेट के पास एक कार आ कर रुकी और दोनों लडकियां बिना विरोध के कार में बैठ कर निकल गईं. इस घटना को एक ऑटो चालक ने देख लिया था.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट
लड़की की मां के मुताबिक,सुबह 4:30 बजे वे लोग घर से निकले थे। सुबह के पांच बजे जब सभी हाई स्कूल गेट के पास एनएच 75 पर पहुंचे थे, तभी ये घटना हुई. आस-पास पूछने पर एक रिक्शा चालक ने बताया कि सफेद रंग की कार रुकी थी. और दोनों ने बिना कुछ बोले विरोध किए दोनों कार में बैठ कर चली गईं. घर वालों ने दोनों लड़कियों की हर तरफ खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
अन्य खबरें
सोरेन सरकार 8वीं के छात्रों को पैसा नहीं सीधे साइकिल देगी, क्वालिटी से नहीं होगा समझौता
झारखंड के पूर्व CM बाबू लाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी गिरफ्तार
सर्राफा बाजार 12 सितंबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में कम हुए सोना-चांदी के दाम