झारखंड में शिक्षा विभाग का नया आदेश, अब हर तीसरे शनिवार बंद रहेगा स्कूल, हॉफ डे खत्म

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 10:31 AM IST
  • झारखंड में स्कूलों को खुलने को लेकर शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है. अब झारखंड में शनिवार को स्कूलों में होने वाला हाफ डे खत्म कर दिया जाएगा. अब महीने के बाकी शनिवार स्कूल फुल डे चलेंगे, सिर्फ तीसरे शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर शिक्षक संघ व शिक्षा सचिव पर सहमति बनी है.
झारखंड में शिक्षा विभाग का नया आदेश, अब हर तीसरे शनिवार बंद रहेगा स्कूल, हॉफ डे खत्म

रांची. झारखंड में शिक्षक संघ काफी समय से अपने मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. जिस पर अब सरकार ने सहमति जताई है. विद्यालय समयावधि को लेकर चल रहे विरोध पर अब अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ व शिक्षा सचिव के बीच लंबी वार्ता चलने के बाद अब सहमति बन रही है. सचिव ने संघ की कई मांगों पर हामी भर दी है. जिसके बाद अब विरोध कम होने के असार हैं.

अब शनिवार का हाफ डे खत्म

शिक्षा सचिव और शिक्षक संघ की वार्ता के बाद कई बिंदुओं पर सहमति जताई गई. जिसमें मुख्य तौर पर शनिवार के हाफ डे को खत्म करने पर दोनों पक्ष मान गए हैं. अब शनिवार को स्कूलों में हाफ डे नहीं होगा बल्कि महीने के तीसरे शनिवार को स्कूल बंद रहेगा.

रांची: दो दिन के हड़ताल पर बैंककर्मी, आज दिनभर लटका रहा बैंको में ताला

हटी एक घंटे रूक स्कूल में कार्य करने की बाध्यता

काफी समय से शिक्षक स्कूल खत्म होने के बाद एक घंटे रुककर काम करने की बाध्यता का विरोध कर रहे थे. जिस पर शिक्षा सचिव से सहमति जताते हुए कहा कि अब स्कूलों में शिक्षकों को 6 घंटे की विद्यालय अवधि के बाद अतिरिक्त एक घंटे के लिए स्कूल कार्य करने की बाध्यता नहीं होगी. इसके लिए विद्यालय से संबंधित कार्यालय के अतिरिक्त घंटे के लिए प्रधानाध्यापक शिक्षा कार्य के लिए निर्देश देंगे. इसके लिए एक घंटे रूकने की जो बाध्यता थी उसको पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

झारखंड: UPA बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेस विधायक, आलमगीर आलम के घर मंत्रणा जारी

18 को मुख्यमंत्री का घेराव स्थागित

इस वार्ता के बाद अखिल झारखंड शिक्षक संघ से घोषणा की कि जो मुख्यमंत्री का हमने 18 दिसंबर को घेराव की बात की थी. उसको हमने स्थागित कर दिया है. शिक्षा सचिव के साथ बैठक करके कई मांगों पर शासन की ओर से सहमति जता दी गई है. बाकी पर जल्द फैसले का आश्वासन दिया गया है.

अन्य खबरें