झारखंड: सात जिलों में 7 मार्च से खुलेंगे स्कूल, 31 मार्च के बाद होगी पहली से आठवी की परीक्षा

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 5th Mar 2022, 8:17 AM IST
  • झारखंड में 7 मार्च से सात जिलो के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सौ फीसदी क्षमता से खुलने जा रहे हैं. सरकार का निर्देश दिया है कि 31 मार्च के बाद बच्चों की परीक्षाएं होंगी.
झारखंड में 31 मार्च के बाद होगी कक्षा एक से आठवी तक की परीक्षा.( प्रतीकात्मक फोटो )

रांची: देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद 7 मार्च से झारखंड के सात जिलों में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को खोला जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के बाद शुक्रवार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दिया. निर्देशों में कहा गया है कि स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने के बाद ही इन 7 जिलों में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की परीक्षाओं को 31 मार्च के बाद ही कराया जा सकेगा. वहीं निर्देश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के बाद बच्चे अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल आ सकेंगे.

31 मार्च के बाद एक से आठवीं की परीक्षा कराने के फैसले पर शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने इससे संबंधित 7 जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम देवघर, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां और बोकारो के उपायुक्त, क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है. विभाग ने परीक्षाओं कराने की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही सभी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से भी क्लास को पूर्व की तरह संचालन किया जाता रहेगा और डिजिटल कंटेंट बच्चों को भेजे जाता रहेगा.

खुशखबरी: झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों को दिए जाएंगे 42 हजार टैब, मानदेय में होगी बढ़ोतरी

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के निर्देशों के बाद सात मार्च से पार्क, पर्यटन स्थल और स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति होगी. इसके साथ ही बाजारों पर रात 8 बजे से प्रतिबंध भी हटा दिए जाएगा. रेस्तरां और बार को 100% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है. सभा और मेलों पर रोक जारी है. बता दें कि पिछले आपदा प्रबंधन की बैठक में राज्य के सात जिलों को छोड़ अन्य जिलों के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई गई थी.

अन्य खबरें