झारखंड का शार्प शूटर राजकुमार मुंडा गिरफ्तार, रचने वाला था बड़ी साजिश

Deepakshi Sharma, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 12:14 PM IST
  • झारखंड के रांची की गुमला पुलिस ने शार्प शूटर राजकुमार मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जोकि एक बड़ी साजिश को अंजाम देने वाला था. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और तीन गोलियां बरामद की गई है.
शार्प शूटर राजकुमार मुंडा हुआ गिरफ्तार

रांची. रांची की गुमला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शार्प शूटर राजकुमार मुंडा को गुमला पुलिस ने पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. राजकुमार मुंडा एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए रांची से गुमला आया था. लेकिन वक्त रहते ही इस बारे में गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार को जानकारी मिली गई. पुलिस ने तुंरत ही कार्रवाई करते हुए शार्प शूटर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाने का काम किया. इन सबके बाद फिर राजकुमार मुंडा को गुमला शहर के ललित उरांव बस पड़ाव से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल और तीन गोलियां बरामद की गई. पुलिस ने बाद में पूछताछ करने के लिए उसे जेल भेज दिया है. पूछताछ में उसने ये नहीं बताया कि वो रांची से गुमला किसी को मारन के लिए आया था. पुलिस का इस मामले में कहना है कि पकड़े गए अपराधी के पास से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

रांची में दशहरा पर 100 नए ट्रैफिक पोस्‍ट, दुर्गा पूजा के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी

शार्प शूटर की गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने ये बताया कि राजकुमार मुंडा रांची जिला के सोसई बुढमू गांव से ताल्लुक रखता है. उसे ललित उरांव बस पड़ाव से गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया. वह गुमला में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटा हुआ था. लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी बाकी चीजों को लेकर जांच कर रही है.

अन्य खबरें