नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड की सीनियर महिला कुश्ती टीम सेलेक्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 9:42 PM IST
  • महिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 28 जनवरी को रांची रेलवे स्टेशन पर टीम को रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है. सभी एथलीट, कोच और अन्य प्रतिभागियों आगरा में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे.
फाइल फोटो

रांची. झारखंड की सीनियर महिला कुश्ती टीम का चयन कर लिया गया है. राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए यह टीम 30 से 31 जनवरी 2021 को आगरा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होगी. इस टीम में फ्रीस्टाइल वर्ग में 50 किलोग्राम वर्ग में मधु तिर्की (रांची), 53 किलो वर्ग में राखी तिर्की (रांची) 55 किलो में बालमुनी कुमारी (गुमला) 57 किलो वर्ग में शर्मिला कुमारी (साहिबगंज) शामिल है. वहीं 59 किलो वर्ग में यासमीना खातून (गढ़वा), 62 किलो में सरिता तिर्की (रांची), 65 केजी में श्वेता कुमारी (गुमला) 68 केजी रूबी कुमारी (साहिबगंज), 72 केजी में रीता कुमारी (गुमला) 76 किलो वर्ग में सोनी कुमारी (साहिबगंज) शामिल है. 

हॉकी झारखंड ने सभी चयनित महिला पहलवानों को 28 जनवरी को दोपहर एक बजे रांची रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करने को कहा है. यहां से टीम को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आगरा रवाना किया जाएगा. सभी खिलाड़ियों से कहा है कि सभी एथलीट, कोच व अन्य प्रतिभागी चैंपियनशिप में प्रतियोगिता सूची के मुताबिक पहुंचने की योजना बनाएं. 

झारखंड को मिला 1.62 लाख डोज , 15 दिन बाद आएगी वैक्सीन की दूसरी खेप : बन्ना गुप्त

संस्था ने सभी खिलाड़ियों से कहा है कि टीम के साथ गैरजरूरी लोगों को न लाएं. किसी भी अतिरिक्त व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी. खेल एरिया के बीच अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें. कोविड 19 के प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सभी के लिए अनिवार्य होगी. खिलाड़ियों की ओर से प्रतियोगिताओं की तैयारियां तो जी जान से की गई हैं पर कोरोना के चलते पहले जैसे माहौल में तैयारी करने को नहीं मिली है. अब खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में प्रतिभा दिखानी होगी

अन्य खबरें