मरम्मत का इंतजार कर रही झारखंड से बंगाल को जोड़ने वाली सड़क, कभी भी हो सकता हादसा
- झारखंड के रांची में रांची मुरी मार्ग की स्थिति बारिश के बाद से लगातार खराब हो रही है. मरम्मत का इंतजार कर रही इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसके बाद भी इस रोड के मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ. 65 किमी लंबे इस मार्ग से रांची पश्चिम बंगाल से जुड़ता है.

रांची. राजधानी में बारिश के बाद से अधिकांश सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. जनवरी शुरू हो गई है लेकिन अभी तक सड़कों के मरम्मत के काम नहीं शुरू हुए हैं. जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान शरह की रांची पुरुलिया रोड की स्थिति काफी गंभीर है.
रांची से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली इस रोड की स्थिति काफी खस्ताहाल है. जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसके बाद भी विभाग इस ओर नहीं देख रहा है.
झारखंड में फिर लगेगा लॉकडाउन! साल के पहले दिन हुआ कोरोना ब्लास्ट, मिले 1007 नए केस
काफी ट्रैफिक की वजह से स्थिति काफी खराब
इस रोड में शहर की अन्य सड़कों की अपेक्षा ट्रैफिक अधिक होता है. जिसकी वजह से यहां अधिक जाम लग जाता है. इस रोड में रांची से पश्चिम बंगाल और पंचपरगना क्षेत्र को जोड़ने की वजह से हमेशा जाम की स्थिति रहती है. जिसके चलते इस रोड में कई जगह रोड गड्ढे में बदल गई है.
हो सकता बड़ा हादसा
अफसरों की लापरवाही का खामियाजा आमजन को उठा पड़ सकता है. 65 किमी लंबी सड़क में कई स्थान पर मुख्य तौर पर खेलगांव टाटीलिसवे पर सड़क गड्ढों पर बदल गई. ये गड्ढे आमजन के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. वहीं. खेलगांव चौराहे से खेल स्टेडियम तक की 1 किमी लंबी सड़क की भी मरम्मत अधूरी है. रांची-मुरी मार्ग पर अनगड़ा में पूरी रोड जर्जर है.
झारखंड की छात्राओं के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
कई बार मरम्मत के बाद भी रोड जर्जर
घटिया सामग्री से रोड के निर्माण और मरम्मत के बाद भी रोड की स्थिति जर्जर है. बूटी मोड़ से बरियातू रोड की स्थिति खराब है. इस सड़क के साथ राजभवन तक जाने वाली सड़क की भी स्थिति काफी खराब है. इस रोड को कई बार मरम्मत के साथ चौड़ीकरण होने के बाद भी स्थिति दयनीय है.
अन्य खबरें
Video: नेगेटिविटी को दूर करने में 7 बार टूटा सलमान खान के सिग्नेचर ब्रेसलेट का पत्थर
Video: नन्हे 'कबीर सिंह' ने ब्रेकअप के बाद गाया 'दिल का दरिया', हुआ ऐसा हाल
बिहार में नहीं बनेगी मिट्टी से ईंट, राख से तैयार कर ऐसे करेंगे इस्तेमाल
इंश्योरेंस एजेंट को फंसा युवती ने वाट्सएप पर भेजे अश्लील फोटो, की 50 हजार की मांग