खुशखबरी! झारखंड में बेटियां अब 10 रुपये में कर सकेंगी Mtech की पढ़ाई, पढ़ें डिटेल्स
- झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में झारखंड की लड़कियां एमटेक की पढ़ाई केवल 10 रुपये में कर सकेंगी. हालांकि राज्य की छात्राओं को पहले वर्ष में 7160 रुपये फीस देने होंगे. जिनमें 6800 स्टूडेंट एमेनिटीज फंड और रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 350 जमा करने होंगे. वहीं 10 रुपए ट्यूशन फीस के तौर पर लिया जाएगा. जबकि झारखंड के बाहर के लड़के और लड़कियों को पहले वर्ष में इसका दोगुना यानी 14860 रुपये भरने होंगे. जिसमें ट्यूशन फीस के रूप में 7710 जमा करने होंगे.

रांची: झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में अब झारखंड की लड़कियां एमटेक की पढ़ाई केवल 10 रुपये में कर सकेंगी. 2 वर्ष के इस कोर्स में झारखंड की सभी कोटि की छात्राओं को दोनों ही वर्ष में ट्यूशन फीस के रूप में केवल 10 रुपये ही जमा करने होंगे. हालांकि झारखंड की छात्राओं को पहले वर्ष में 7160 देने होंगे. जिनमें 6800 स्टूडेंट एमेनिटीज फंड और रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 350 जमा करने होंगे. वहीं 10 रुपए ट्यूशन फीस के तौर पर लिया जाएगा. इसके अलावा झारखंड के एससी और एसटी के लड़कों को नामांकन और ट्यूशन फीस के तौर पर 1935 रुपए जमा करने होंगे. रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 लगेगा और स्टूडेंट एमेनिटीज फंड 6800 रुपए जमा करने होंगे. यानी झारखंड के एससी और एसटी लड़कों को कुल 9085 देने होंगे.
झारखंड के बाहर के लड़के व लड़कियों को देना होगा दोगुना फीस
जानकारी के मुताबिक झारखंड के बाहर के लड़के और लड़कियों को पहले वर्ष में इसका दोगुना यानी 14860 रुपये भरने होंगे. जिसमें ट्यूशन फीस के रूप में 7710 जमा करने होंगे. वहीं रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये और स्टूडेंट एमेनिटीज फंड 6800 रुपये जमा करने होंगे. बता दें कि दूसरे वर्ष में भी झारखंड की लड़कियों को ट्यूशन फीस के तौर पर 10 रुपये अदा करने होंगे जबकि स्टूडेंट एमेनिटीज फंड के रूप में 5200 लगेंगे. वहीं झारखंड के एससी और एसटी लड़कों को ट्यूशन फीस के तौर पर 1935 रुपए देने होंगे. वहीं स्टूडेंट एमेनिटीज फंड के तौर पर 5200 लगेंगे. यानी झारखंड की लड़कियों के लिए कुल 5210 और झारखंड के एससी और एसटी लड़कों के लिए 7135 रुपये जेयूटी के द्वितीय वर्ष में भरने होंगे.
हुस्न के जाल में फंसाकर ड्रग्स का अवैध धंधा, रांची पुलिस के हत्थे चढ़ी दिल्ली की मॉडल
झारखंड की अधिक लड़कियों को शामिल करने का उद्देश्य
वहीं झारखंड से बाहर के लड़के और लड़कियों को नामांकन और ट्यूशन फीस के तौर पर 7710 देने होंगे. स्टूडेंट एमेनिटीज फंड 5200 यानी कुल 12910 जमा करने होंगे. बता दें कि झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में यह व्यवस्था सत्र 2021-22 से लागू कर दी गई है. कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि यह व्यवस्था एमटेक कोर्स में झारखंड की अधिक से अधिक लड़कियों के शामिल करने के उद्देश्य से लागू की गई है. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए फॉर्म भरने की तिथि भी अब बढ़ा दी गई है. इच्छुक विद्यार्थी 20 नवंबर तक परीक्षा के फॉर्म भर सकते हैं. वहीं प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर 2021 को आयोजित होगी.
अन्य खबरें
हुस्न के जाल में फंसाकर ड्रग्स का अवैध धंधा, रांची पुलिस के हत्थे चढ़ी दिल्ली की मॉडल
सर्राफा बाजार 17 नवंबर का रेट : रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना-चांदी के दाम बढ़े
रांची: IND vs NZ टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी शुरू, आधे घंटे में बिके सभी टिकट