Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर चढ़ी बर्फ की चादर, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले
- झारखंड के रांची समेत कई जिलों में बुधवार को मूसलाधार बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. जिससे राज्य में ठिठुरन वाली ठंड बढ़ गई. ओलावृष्टि होने के बाद जगह-जगह ओले के ढेर लग गए. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
_1642007192368_1642007199775.jpeg)
रांची. झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. लगभग हर दिन बारिश हो रही है. बुधवार को भी रांची समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. राजधानी रांची में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिसके बाद जगह-जगह बर्फ की चादर बिछ गई. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया है. 17 जनवरी से कोहरा और धुंध के साथ आकाश साफ हो जायेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक कंपाने वाली ठंड रहने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण रांची समेत राज्य के कई जिलों मे बुधवार को लगातार बारिश होती रही.

बता दें कि मौसम विभाग ने झारखंड में यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही राज्य के गुमला, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, पलामू, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, खूंटी, रामगढ़ और गिरिडीह समेत कई जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की बात कही है.
_1642007370734.jpeg)
वहीं, मौसम विभाग ने झारखंड में भारी मात्रा में ओले गिरने के बाद राज्य के लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. साथ ही अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों में शरण लें. पेड़ के नीचे नहीं रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेत में नहीं जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

राज्य में बारिश और ओले गिरने के बाद ठंड काफी बढ़ गई है. कल यानी 13 जनवरी को भी दक्षिणी भाग यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा के अलावा मध्य भाग यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ में भारी बारिश होने की आशंका है. आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी राज्य में जारी यलो अलर्ट को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
अन्य खबरें
फोटो से खेल गए अखिलेश यादव, 'हेड ऑफ गठबंधन' कुर्सी पर सपा ने कृष्णा पटेल को बिठाया
किसान ने 3 लाख किसान ने रचाई शादी, 2 बच्चों की मां निकली नई-नवेली दुल्हन, भागते हुए गिरफ्तार
UP चुनाव: अयोध्या सीट से लड़ेंगे CM योगी आदित्यनाथ, BJP कोर कमिटी बैठक में फैसला