Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान के आसार, 15 अक्टूबर से इस दिन तक रहेगा असर

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 14th Oct 2021, 12:14 PM IST
  • झारखंड में एक बार फिर से चक्रवाती तूफान की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक रहेगा. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में फिर मंडराया चक्रवाती तूफान का आसार, येलो अलर्ट जारी.

रांची. राजधानी में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है.बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवात बन रहा है, जिसका असर झारखंड में भी पड़ेगा. झारखंड में चक्रवाती तूफान का असर 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा. हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विभाग की माने तो 15 अक्टूबर को राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 15 से 17 अक्टूबर तक राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है.

जानें 15 से 17 अक्टूबर तक राजधानी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर को राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. 16 अक्टूबर को राज्य के मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिणी भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. वहीं 17 अक्टूबर को भी कई जगहों पर मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके बाद 18 और 19 अक्टूबर को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावान जताई जा रही है. मौसम केंद्र ने मौसम में बदलाव को देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची में लबालब भरे डैम व तालाब बने समस्या, मूर्ति विसर्जन के लिए बरतनी होगी ये सावधानी

बता दें कि राज्य में इस साल मानसून की स्थिति काफी अच्छी रही. 1 जून से 30 सितंबर तक 1043 मिमी बारिश हुई. इससे पहले झारखंड में 29-30 सितंबर के बीच चक्रवाती तूफान गुलाब का असर भी देखने को मिला था. राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर जिले के कुछ भागों में इस दौरान को गर्जन के साथ बारिश हुई थी.

शाइन सिटी फर्जीवाड़ा: करोड़ों के घोटाले का आरोपी आर्यन भार्गव अरेस्ट, चलती ट्रेन से पुलिस ने दबोचा

अन्य खबरें