Jharkhand Weather: राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
- रविवार रात से राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची. रविवार रात से राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने झारखंड में भारी की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटे झारखंड में भारी बारिश होगी. इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि तेलंगाना इलाके में कम दवाब क् कारण झारखंड में नमी बढ़ रही है. इसलिए राज्य के कई हिस्सों में बुधवार तक गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उन्होंने आगे बताया कि सोमवार और मंगलवार को, राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में बिजली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. यह बारिश बुधवार तक जारी रहेगी. जबकि गुरूवार से मौसम साफ होने के आसार हैं.
SBI Recruitment 2021: SBI के 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आखिरी मौका कल
मौसम विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष अभिषेक आनंद के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी सिंध में मौजूदा कम दबाव प्रणाली के कारण झारखंड में बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने बारिश और बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. इस वजह से तापमान में भी गिरावट आएगी. बताते चलें कि झारखंड में इस मॉनसून अच्छी बारिश हुई है. हालांकि इस बार झारखंड में बारिश सामान्य से एक फीसदी कम हुई है. बताते चलें कि मौसम विभाग ने झारखंड में भारी की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटे झारखंड में भारी बारिश होगी. इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
अन्य खबरें
बिहार के IAS की कृपा से इंडिया और न्यूजीलैंड का 19 नवंबर का मैच रांची में कैंसल होने से बचा
रांची पुलिस का कारनामा, रंगदारी मांगने वाले पर कार्रवाई नहीं, शिकायतकर्ता को उठा लाई थाने
ब्लैकआउट में भी नहीं होगी बिजली गुल, केंद्र की आईलैंडिंग स्कीम से पटना-रांची जुड़ेंगे