Jharkhand Weather: रांची समेत कई शहरों में बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले

Komal Sultaniya, Last updated: Thu, 24th Feb 2022, 8:55 PM IST
  • झारखंड में गुरुवार को अचानक मौसम के तेवर बदल गये. राज्य के उत्तरी भाग में रांची समेत कई शहरों के आसमान में बादल छा गए. हजारीबाग में जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं पलामू प्रमंडल के कई जिलों में ओले भी गिरे हैं.
Jharkhand Weather: रांची समेत कई शहरों में बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले

झारखंड में गुरुवार को अचानक मौसम के तेवर बदल गये. राज्य के उत्तरी भाग में दोपहर बाद से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला. राज्य के गढ़वा से लेकर गिरिडीह और मध्य भाग के रांची, खूंटी, गुमला, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद और गिरिडीह में आसमान में बादल छा गए. इन इलाकों में साथ ही जमकर बारिश हुई. हजारीबाग में जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं पलामू प्रमंडल के कई जिलों में ओले भी गिरे हैं. हजारीबाग में एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से उसके नीचे कई मोटरसाइकिल और एक रिक्शा दब गई. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बिहार से सटे इलाके में भी बारिश हुई.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से नए सिरे से साइक्लोनिक सरकुलेशन का निर्माण हुआ है. साइक्लोनिक सरकुलेशन के साथ एक टर्फ लाइन राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश से झारखंड होते हुए नागालैंड तक जा रहा है. इसके प्रभाव से मेघ गर्जन और ओलावृष्टि हो रही है. वही लो प्रेशर एरिया बनने की वजह से राज्य के कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. उन्होंने बताया कि देर रात या शुक्रवार की सुबह तक यह सिस्टम गिरिडीह से आगे साहिबगंज तक प्रभावी हो जाएगा और संबंधित इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश होगी.

Varanasi Weather: वाराणसी में बदला मौसम, दोपहर में हुई बारिश, आगे भी अलर्ट जारी

मौसम पूर्वानुमान में 25 फरवरी को झारखंड के मध्य भाग, दक्षिणी और उत्तर पूर्वी भाग में कई जगहों पर मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और बारिश होगी. 26 फरवरी को कोल्हान और संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न इलाके में बारिश होगी इस दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जाड़ा का प्रभाव अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. इस कारण झारखंड में सुबह से लेकर दोपहर तक गर्मी बढ़ रही है. वही लो प्रेशर एरिया बनने से टर्फ लाइन के साथ नमी भी आ रही है. वहीं उत्तर पश्चिम दिशा से हवा का बहाव हो रहा है. इसी कारण बारिश के साथ मेघ गर्जने और ओलावृष्टि की स्थिति बनी है.

अन्य खबरें