चाईबासा में 4 साल के मासूम सहित चार लोगों की टांगी से काटकर हत्या

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 9:25 AM IST
  • चाईबासा के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की टांगी से हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. मृतकों में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
चाईबासा में के ही परिवार के चार लोगों को निर्मम हत्या. (सांकेतिक फोटो)

चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से हत्या की एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है. चाईबासा से 30 किलोमीटर दूर हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की टांगी (कुल्हाड़ी ) से गला काटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने मासूम को भी नहीं बख्शा. मृतकों में एक चार का बच्चा भी शामिल है. पूरे परिवार की हत्या के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुटी है. हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह कुछ लोगों ने ओनमो के घर के दरवाजे के पास खून देखा. इसके बाद वह जब घर के भीतर गए तो खूब से लथपथ शवों को देखा. गांव के लोगों ने पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए हैं. 

कारोबारी दिलीप हत्यााकांड के मामले में तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

मृतकों में केनपोसी गांव निवासी ओनमो खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके पुत्र मुगरू खंडाईत (4) तथा भाई गोबरो खंडाईत (22) के रूप में पहचान हुई.  इस घटना के बाद गांव के लोग काफी डरे हुए हैं.

पुलिस को मृतक ओनमो के घर के कई सामान मिले है, जिससे पता चलता है कि उसके घर रात में पार्टी हुई थी. वहीं शवों को देखकर ऐसा लगता है कि नींद में ही इनकी हत्या की गई है. हालांकि घटनास्थल से पुलिस को कोई हथियार बरामत नहीं  हुआ है.

ममाले की जांच कर रहें एशपी अजय लिंड़ा ने कहा कि, हत्या कारण जमीन विवाद लगता है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें कई सुराग मिले हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

अन्य खबरें