घरेलू विवाद में महिला ने की सास की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 7:45 AM IST
झारखंड के सिमडेगा में एक बहू ने घरेलू विवाद के चलते सास की हत्या कर दी. बहू ने सास का चाकू से गला रेतकर हत्या की और मौके से फरार हो गई. हालांकि पुलिस ने अपनी टीम के साथ लगातार छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
घरेलू विवाद में महिला ने की सास की हत्या, आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

सिमडेगा (भाषा).झारखंड में रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. झारखंड के सिमडेगा में एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. बहू ने घरेलू विवाद के चलते गला रेतकर सास की हत्या की. घटना को अंजाम देने के बाद बहू मौके से फरार हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने चाकू बरामद करने के साथ नजदीक के जंगलों से आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिय है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐतवारी देवी का अपनी सास सुघनी देवी (80) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद ऐतवारी ने चाकू से अपनी सास का गला रेत दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लेखा परीक्षा रिपोर्टः झारखंड में मनरेगा स्थलों पर 25 फीसदी कर्मी ही काम करते पाए गए

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेश कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना के कुछ घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ फरार महिला ऐतवारी को पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया.

सूत्रों ने बताया कि उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

अन्य खबरें