इंजीनियरिंग कॉलेजों से जुड़ेंगे झारखंड के स्कूल, इन छात्रों को मिलेगा फायदा
- झारखंड के सरकारी हाई स्कूलों और प्लस टू स्कूलों को इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई और पॉलिटेक्निक से जोड़ा जाएगा. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग नए शैक्षणिक सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी कर रहा है.

रांची. झारखंड के सरकारी हाई स्कूलों को इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई और पॉलिटेक्निक से जोड़ा जाएगा. साथ ही प्लस टू स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा. जबकि इसके अलावा वोकेशनल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए यह व्यवस्था की जाएगी. नए शैक्षणिक सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग कर रहा है. दरअसल, शिक्षा विभाग इंटरमीडिएट में वोकेशनल के छात्रों के प्लेसमेंट की व्यवस्था करता है.
अब तक वोकेशनल पढ़ने वाले जो छात्र आगे काम करना चाहते थे, उनके लिए प्लेसमेंट कंपनियों को बुलाया जाता था और उनका विभिन्न तरह के कामों के लिए चयन किया जाता था. लेकिन अब राज्य सरकार वोकेशनल पढ़ रहे मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने की व्यवस्था रहेगी. जो छात्र-छात्रा आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, वह आईटीआई, पॉलिटेक्निक के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में कैसे नामांकन ले सकते हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी और उन्हें नामांकित कराया जाएगा.
शर्मनाक: झारखंड के इस इलाके में गर्भवती महिला को कंधे पर ढ़ोकर पार कराया गया नदी
दरअसल, इसके लिए हर स्कूल से 10 से 20 किलोमीटर की रेडियस वाले इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक और आईटीआई को स्कूलों से टैग किया जाएगा. 12वीं के बाद जो छात्र-छात्रा पॉलिटेक्निक या फिर आईटीआई से कोर्स करना चाहेंगे तो उन्हें वहां सुविधा दी जाएगी. बताते चलें कि झारखंड के सरकारी हाई स्कूलों को इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई और पॉलिटेक्निक से जोड़ा जाएगा. साथ ही प्लस टू स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा. जबकि इसके अलावा वोकेशनल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए यह व्यवस्था की जाएगी.
अन्य खबरें
रांची के JCA स्टेडियम के पास मिला बिहार निवासी पत्रकार का शव, हत्या की आशंका
रांची में चक्रवाती तूफान जवाद का असर: तेज हवा के साथ भारी बारिश, 5 ट्रेनें रद्द
रांची: सगे भाइयों और उनकी पत्नियों को बड़े भाई के हत्या के जुर्म में उम्र कैद
रांची में मिलेगी इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग, ऐसे होगा चयन