JPSC विवाद पर CM सोरेन की विपक्षी दलों को दो टूक, कहा- अगला नंगा हो जाए तो हम...

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 5:09 PM IST
  • झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जेपीएससी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने अपना बयान दिया. विधानसभा में सख्त रुख अपनाते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि यदि अगला नंगा हो जाए तो क्या हम भी हो जाएं. विपक्ष सत्ता पक्ष को डिक्टेट नहीं कर सकता है.
JPSC विवाद पर CM हेमंत सोरेन ने अपनाया कड़ा रुख, बोले- अगला नंगा हो जाए तो हम भी हो जाएं? (FIle photo)

रांची. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर अड़ी हुई थी. अब इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सदन में सीएम सोरेन ने बयान दिया. सोमवार को सदन में सोरेन ने कहा कि मैं पुरानी बातों को कुरेदना नहीं चाहता हूं. यदि अगला नंगा हो जाए तो क्या हम भी हो जाएं. विपक्ष सत्ता पक्ष को डिक्टेट नहीं कर सकता है. पहले के मामले में जांच चल रही है.

पिछली सरकार में उठाया था हमने जेपीएससी का मामला

जेपीएससी मामले में विपक्ष के हमलों पर जवाब देते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार में हमने जेपीएससी का मामला उठाया था. उसमें अध्यक्ष से लेकर कई लोग जेल में हैं. जो लोग धरना दे रहे हैं उसमें बाहरी लोगों को बैठाया गया है.

झारखंड शीतकालीन सत्र के दौरान BJP व आजसू विधायकों का सदन के बाहर धरना

मनुवादी लोगों के पेट पर हो रहा दर्द

सीएम सोरेन ने कहा कि एससी एसटी और ओबीसी के बच्चे आगे आ रहे हैं जिससे मनुवादियों के पेट में दर्द हो रहा है. इस आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद के नेता को धरने पर बैठाया गया और इसके बाद आंदोलनकरियों को राशन पानी पहुंचाया जाता है. जेपीएससी एक स्वतंत्र संस्था है और परीक्षा परिणाम में राज्य सरकार ने कहीं कोई हस्तक्षेप नहीं किया है.

जेपीएससी पर कार्यस्थगन प्रस्ताव अमान्य

भाजपा समेत विपक्ष के सदस्यों ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम को लेकर कार्यस्थगन का प्रस्ताव पेश किया जिसे अमान्य करार दे दिया गया. प्रस्ताव को अनंत ओझा, लबोंदर महतो, विनोद सिंह, अमित मंडल, भानूप्रताप शाही और मनीष जायसवाल की ओर से प्रस्ताव पेश किया गया था. कार्यस्थगन प्रस्ताव स्वीकार होने पर सूचीबद्ध विषयों को छोड़कर सबंधित विषय पर चर्चा की जाती है.

रांची में JMM का केंद्रीय महाधिवेशन, पूर्व CM शिबू सोरेन फिर चुने गए अध्यक्ष

बता दें कि जेपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में धांधली को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जेपीएससी अभ्यर्थी और भाजपा के विधायक इस मामले को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और सदन के अंदर भी इस मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है.

 

अन्य खबरें