JPSC ने जारी किया परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, जानिए इस साल होंगे कौन-कौन एग्जाम
- जेपीएससी ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 2021 में आठ परीक्षाएं होंगी. जेपीएससी के सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार ने नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी.

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने गुरुवार को परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है. जेपीएससी के सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार ने नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक, दिसंबर 2021 तक आठ परीक्षाएं होंगी. इसमें सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल परीक्षा और इंटरव्यू भी शामिल है. इसके अलावा कृषि पदाधिकारी, असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा और अन्य परीक्षाओं के बारे में संशोधित कैलेंडर में जानकारी दी गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी लाॅकडाउन की वजह से जेपीएससी ने दो बार अपने परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया था. जेपीएससी के संशोधित कैलेंडर के अनुसार, सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल परीक्षा दो मई, मुख्य परीक्षा सितंबर के चौथे सप्ताह और इंटरव्यू 15 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच में होगा. इसके अलावा कृषि विभाग के सहायक निदेशक और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के लिए अप्रैल के तीसरे सप्ताह में इंटरव्यू होगा. वहीं असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा हाईकार्ट के बाद होगी.
झारखंड में 10 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, कोयम्बटूर की कंपनी के साथ MoU साइन
संशोधित कैंलेंडर के मुताबिक, मार्च के तीसरे सप्ताह में खनन विभाग के साइंटफिक ऑफिसर के लिए इंटरव्यू होगा. वहीं नगर विकास के अकाउंट ऑफिसर के लिए 27 से 29 मई तक मुख्य परीक्षा और अगस्त के चौथे सप्ताह में इंरव्यू होगा. इसके अलावा संयुक्त सिविल सर्विस परीक्षा 2017 की पीटी 25 अप्रैल को होगी.
झारखंड में अब 21 साल से कम नहीं पी सकेंगे बीड़ी- सिगरेट, कानून लाएगी सोरेन सरकार
जिसके बाद संयुक्त सिविल सर्विस परीक्षा 2017 की मुख्य परीक्षा 21 से 26 जुलाई तक और इंटरव्यू सितंबर के दूसरे सप्ताह में संभावित है. जेपीएससी के संशोधित कैलेंडर के अनुसार, गृह विभाग के असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के लिए मार्च के चौथे सप्ताह से इंटरव्यू शुरू होंगे.
अन्य खबरें
रांची: 1 मार्च से खुलेंगे स्कूल, बोर्ड परीक्षा छोड़कर सभी परीक्षा होंगी ऑनलाइन
रांची नगर निगम 200 करोड़ के जारी करेगा म्युनिसिपल बॉन्ड, विकास में आएगी तेजी
10 लाख के इनामी नक्सली का रांची पुलिस के सामने आत्मसमर्पण, सर्च अभियान जारी
रांची: गैस के बढ़े दाम तो उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने सिलिंडर रिफिल कराना किया बंद