JSLPS ने 424 पदों पर बहाली के लिए जारी किया नॉटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन, फुल डिटेल्स
- झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) ने 424 पदों पर बहाली के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया है. इस पद पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर है.

रांची. नौकरी का इंतजार कर रहे युवाों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) ने 424 पदों पर बहाली के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही ऑफिशियल नॉटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार www.jslps.in पर विजिट कर सकते हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो JSLPS की सीईओ नैंसी सहाय का कहना है कि आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर को पूरी हो जाएगी. जबकि दिसंबर तक इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. JSLPS की सीईओ नैंसी सहाय ने बताया कि कुल 1900 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर तैयारी कर ली गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बचे हुए पदों के लिए भी आने-वाले समय में विज्ञापन दिए जाएंगे.
खूनी अंधविश्वास: दशहरा पूजा से पहले दुर्गा महानवमी पर झारखंड में नरबलि, युवक की मौत
बताते चलें कि कुल पदों की संख्या 1900 है. जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर 2021 है. मौजूदा वक्त में जेएसएलपीएस में कॉन्ट्रैक्ट आधारित स्टेट लेवल पर 155 पद स्वीकृत हैं. वहीं कार्यरत बल 114 हैं. आंकड़ों की मानें तो जिला स्तर पर 421 स्वीकृत पद में से 269 पदाधिकारी कार्यरत हैं. दूसरी ओर प्रखंड स्तर पर 3985 स्वीकृत पद हैं और कार्यरत बल 2260 हैं. इस प्रकार कुल 4561 पद स्वीकृत हैं और रिक्त पदों की संख्या 1918 करीब 42 प्रतिशत है. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) ने 424 पदों पर बहाली के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर 24 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
अन्य खबरें
बिहार के IAS की कृपा से इंडिया और न्यूजीलैंड का 19 नवंबर का मैच रांची में कैंसल होने से बचा
रांची पुलिस का कारनामा, रंगदारी मांगने वाले पर कार्रवाई नहीं, शिकायतकर्ता को उठा लाई थाने
ब्लैकआउट में भी नहीं होगी बिजली गुल, केंद्र की आईलैंडिंग स्कीम से पटना-रांची जुड़ेंगे