JSSC CGL EXAM 2021: आवेदन शुल्क हुआ कम, अब अभ्यर्थियों को देनी होगी इतनी राशि

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 25th Dec 2021, 10:52 AM IST
  • जेएसएससी ने सीजीएल 2021 की परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क कम कर दिया है. अभी तक आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये और एससी एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये रखा गया था. जो अब सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये और एसटी एससी वर्ग के लिए 50 रुपये कर दिया गया. अभ्यर्थी 15 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं.
JSSC CGL EXAM 2021: आवेदन शुल्क हुआ कम, अब अभ्यर्थियों को देनी होगी ये राशि

रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 (सीजीएल 2021) के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. जेएसएससी ने अभ्यर्थियों से लिए जाने वाले आवेदन शुल्क को कम कर दिया गया है. जिससे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी.

अभी तक इस पद के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये देने थे, जिसे कम करके 100 रुपये कर दिया गया. वहीं, झारखंड राज्य के एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अभी तक 250 रुपये शुल्क देना था, जिसे कम करके 50 रुपये कर दिया गया है.

अंधविश्वास की आड़ में अमानवीय हरकत, डायन बताकर 60 साल की विधवा को पीटा

956 पदों पर निकली भर्तियां, पहले जैसे रहेंगे अन्य नियम

आयोग द्वारा जारी आदेश में फीस को ही संशोधित किया गया है, अन्य सभी शर्तों को पहले की ही तरह रखा गया है. जेएएससी ने सीजीएल के 956 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए अभ्यर्थी 15 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे. इसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद, कनीय सचिवालय सहायक के 322 पद, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पदों पर भर्तियां होंगी.

इन जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाएं शामिल

भर्ती परीक्षा में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में उर्दू, संताली, बांगला, मुंडारी, खड़िया, कुरमाली, खोरठा, नागपुरी समेत अन्य भाषाओं को शामिल किया गया है. इस परीक्षा में तीन पत्र होंगे, जिसमें प्रत्येक के लिए 2 घंटे का समय होगा. इस पत्र में भाषा ज्ञान, दूसरा जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा और तीसरा सामान्य ज्ञान का रहेगा. इसमें दूसरे पत्र को छोड़कर अन्य सभी प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी भाषा में रहेंगे.

ओमीक्रॉन खतरा: बीते 3 महीने में 299 विदेशी यात्री पहुंचे झारखंड, 80 लापता, तलाश जारी

बता दें कि 15 जनवरी से शुरू हो रहे आवेदन की अंतिम तारीख 14 फरवरी मध्यरात्रि तक है. जिसमें 16 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान व फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर प्रिंट आउट लेने के लिए 18 फरवरी तक ही लिंक उपलब्ध रहेगा.

 

अन्य खबरें