रांची : डांस क्लास कर लौट रही युवती को किया अगवा

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Feb 2021, 9:09 PM IST
  • अस्पताल में भर्ती युवती ने अपने घरवालों को बताया कि भूली के सी ब्लॉक मेन रोड पर ऑटो रिक्शा से उतरते ही दीपक वर्मा नाम का युवक उसके पास आ गया. उसने उसे घसीट कर अपनी अल्टो कार पर बिठाने की कोशिश की.
डांस क्लास कर लौट रही युवती को किया अगवा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची : लड़कियों का घर से बाहर निकलना मुश्‍किल हो गया है. इसके लिए केवल रास्‍ते पर चलने वाले बदमाश हैं जिन्‍हें छेड़छाड़ करने के अलावा कोई काम ही नहीं है. शहर में शोहदों की दबंगई बढ़ती जा रही है. एक युवती की बीच चौराहे से अगवा किए जाने की खबर सामने आई है. अपने डांस क्लास कर लौट रही भूली की युवती को सी ब्लॉक के पास कार सवार युवकों ने अगवा कर लिया. उसके साथ बदतमीजी करते हुए बेरहमी से पिटाई भी की गई. पिटाई से बेहोश होने पर युवती को अपहरणकर्ता डी ब्लॉक में उसकी सहेली के घर के बाहर फेंक कर भाग निकले. बेहोशी की हालत में युवती को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वह अर्धबेहोशी की हालत में है.

अगवा करने वाले का नाम भी बताया

अस्पताल में भर्ती युवती ने अपने घरवालों को बताया कि भूली के सी ब्लॉक मेन रोड पर ऑटो रिक्शा से उतरते ही दीपक वर्मा नाम का युवक उसके पास आ गया. दीपक वर्मा उसके घर के पास ही रहता है. उसने उसे घसीट कर अपनी अल्टो कार संख्या जेएच 10वी 0529 पर बिठाने की कोशिश की. विरोध करने पर उसके सिर पर मोबाइल से जोरदार प्रहार किया. पिता के कहने पर रात हो जाने के कारण युवती को लेने दो जाननेवाले युवक भी आए थे. 

मरीजों के बेहतर इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें : हेमंत सोरेन

युवती को जबरन कार में बिठाता देख जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई. उन्हें धमकी देकर अपहरणकर्ता युवती को गाड़ी में बिठाकर झारखंड मोड़ की ओर भाग निकले. लगभग 45 मिनट बाद के बाद वे युवती को डी ब्लॉक के पास छोड़कर भाग निकले.

 

अन्य खबरें