रांची में ट्रक से मार्बल उतरवाते हुए दबे मजदूर, 2 की मौत, 3 घायल
- रांची में सूचना भवन के पास ट्रक से मार्बल उतरवाते समय पांच मजदूर मारबल के नीचे दब गए. हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई है तो वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

रांची में सूचना भवन के पास बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रक से मार्बल उतरवाते समय पांच मजदूर मारबल के नीचे दब गए. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई है तो वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूरों को रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, मृतकों के नाम बजरंग महली और मंगू उरांव हैं.
रांची में हुई यह घटना बुधवार की शाम करीब 7:45 बजे की है, जहां मजदूर ट्रक से बड़े आकार के मार्बल उतारने में लगे हुए थे. इस दौरान एक मजदूर ट्रक के ऊपर से नीचे खड़े मजदूरों के सिर पर मार्बल रख रहा था. उसके पीछे पीछे चार मजदूर भी सिर पर मार्बल रखकर उसे लेकर जा रहे थे. लेकिन तभी एक मजदूर का पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित हो गया. तभी ट्रक पर खड़ा मजदूर भी अनियंत्रित हो गया और उसके हाथ से मार्बल छूटकर गिरने लगे.
रांची: दहेज प्रताड़ना के मामले में पूर्व DGP डीके पांडेय को हाईकोर्ट से मिली राहत
मार्बल ट्रक से लगातार खिसककर गिरने लगे, जो कि ट्रक के नीचे खड़े मजदूरों पर ही गिर गए. ऐसे में देखते ही देखते वहां मौजूद मजदूर मार्बल के नीचे दब गए. मजदूरों के दबने के कारण वहां अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद बाकी मजदूरों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. वहां शोर सुनकर सुरक्षाकर्मी भी दौड़े आए. उन्होंने मजदूरों को निकलवाया और पीसीआर वैन के जरिए तीनों को अस्पताल भेज दिया. इस बीच दो की इलाज के दौरान ही मौ हो गई. बता दें कि मार्बल बिना सुरक्षा व्यवस्था के उतरवाया जा रहा था, इस दौरान न तो किसी ने हेलमेट पहना था न ही दूसरी सेफ्टी किट.
अन्य खबरें
रांची: दहेज प्रताड़ना के मामले में पूर्व DGP डीके पांडेय को हाईकोर्ट से मिली राहत
रांची एयरपोर्ट से अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगी विमान सेवा
महिला सुरक्षा पर CM हेमंत सोरेन सख्त, निर्भया फंड से बनेंगे हेल्प डेस्क
NIA ने भारी मात्रा में बरामद किया विस्फोटक, पुलिस बल पर थी हमले की साजिश