लालू प्रसाद को निदेशक बंगला शिफ्ट करने के मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई कल

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Dec 2020, 2:46 PM IST
झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव को निदेशक बंगला शिफ्ट करने के मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी.इस सुनवाई में सरकार और जेल प्रशासन पिछली सुनवाई के आदेशों पर रिपोर्ट पेश करेंगे.
लालू प्रसाद को निदेशक बांग्ला शिफ्ट करने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी.

रांची. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स वार्ड से निवेशक बंगला शिफ्ट करने के मामले में शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाई कोर्ट के पिछले आदेश के अनुसार सरकार अदालत में रिपोर्ट पेश करेगी जिसमें वह बताएगी कि लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड से निदेशक बंगला शिफ्ट करने का निर्णय किसका था और उसके बाद बंगले से फिर पेइंग वार्ड में उन्हें किस आदेश के तहत शिफ्ट किया गया.

आपको बता दें कि अदालत ने लालू प्रसाद यादव को मिलने वाले सेवादार की नियुक्ति प्रक्रिया की भी जानकारी मांगी है. साथ ही सरकार यह भी बताएगी कि सेवादार नियुक्त करने के लिए क्या प्रावधान है और कैसे उसका चयन किया जाता है.

झारखंड में बंपर नौकरी, JPSC में चार साल की बहाली एक साथ, वैकेंसी मांगी गई

ज्ञात हो कि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने रिम्स से लालू की मेडिकल रिपोर्ट देने को कहा था. साथ ही जेल प्रशासन से लालू से पिछले 3 महीने में मिलने वाले लोगों की सूची के लिए भी कहा गया था. जेल प्रशासन को यह भी बताने को कहा गया था कि जो लोग लालू से जेल में मिलने आते हैं उनके द्वारा जेल मैनुअल का पालन किया गया या नहीं.

रांची: छठी जेपीएससी रिजल्ट को लेकर दायर याचिका पर 11 जनवरी को सुनवाई

जेल प्रशासन की तरफ से समय पर जानकारी नहीं दिए जाने पर हाईकोर्ट ने कारा महानिरीक्षक और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक को शो कॉज किया था. इसके बाद दोनों में बिना शर्त माफी मांगी थी. उन्होंने मुलकातियों की सूची और अपना जवाब दाखिल किया था.

अन्य खबरें