लालू यादव की किडनी कमजोर है लेकिन डायलिसिस की कोई जरूरत नहीं: रिपोर्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Dec 2020, 1:02 PM IST
  • लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने आशंका जताई थी कि उनकी किडनी काम नहीं कर रही है. इससे पहले उनकी दाईम किडनी में स्टोन था और साथ ही उन्हें प्रोस्टेट की भी समस्या बताई गई थी. इसे लेकर उनका इलाज चल रहा है. इन दिनों लालू यादव का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है
लालू प्रसाद यादव की रिपोर्ट उनकी किडनी पहली की तरह काम कर रही है डायलिसिस करवाने को लेकर कोई जरूरत नहीं(फाइल फोटो).

रांची. लालू प्रसाद यादव की किडनी को लेकर आई रिपोर्ट में पता चला है कि उनकी किडनी पहली की तरह काम कर रही है अब उन्हें डायलिसिस करवाने को लेकर कोई जरूरत नहीं है. उनका इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने आशंका जताई थी कि उनकी किडनी काम नहीं कर रही है. इससे पहले उनकी दाईम किडनी में स्टोन था और साथ ही उन्हें प्रोस्टेट की भी समस्या बताई गई थी. इसे लेकर उनका इलाज चल रहा है. इन दिनों लालू यादव का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है

बुधवार को यूरोलॉजी विभाग में करीब एक घंटे तक लालू यादव की जांच चली जिसमें उनके खून में सिरम क्रिटनीन का लेवल 2.5 पाया गया है. डॉक्टरों की माने तो जब लेवल 6 से ऊपर हो जाता है तब ही डायलिसिस की जरुरत पड़ती है. इससे पहले ये बताया गया था कि उनकी किडनी सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रही है. इसलिए उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. वहीं अब पता चला है कि उनकी किडनी कमजोर है लेकिन उसे हालात में कोई बड़ी खराबी नहीं देखी गई है. 

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

मामले में झारखंड के कारा महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से मिली लालू यादव की रिपोर्ट पर बात करते हुए कहा है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है और स्वास्थ्य को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. लालू यादव का इलाज कर रहे उमेश प्रसाद के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए रिम्स के निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने लिखित तौर जवाब दिया है कि उन्होंने मीडिया से इस मामले पर कोई बात नहीं की गई है  उनके हवाले से प्रकाशित या प्रसारित की खबर गलत है.   

अन्य खबरें