रांची : सहकर्मी को गोली मारने के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे लेखपाल
- सहकर्मी के गोली मार देने की घटना के विरोध में राजधानी रांची क्षेत्र के लेखपाल काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. घटना से आक्रोशित लेखपालों ने आगामी 17 और 18 फरवरी को संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की है.

रांची : शुक्रवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे रातू अंचल के राजस्व कर्मचारी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (45) बाइक से अपने घर चुटिया पावर हाउस के लिए रातू तहसील कार्यालय से निकले थे. जैसे ही वह तिल्दा नेहा सीमेंट के पास पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही सत्य प्रकाश सड़क पर गिर पड़े और घायल अवस्था में ही उठ कर पास खड़े एक ऑटो के पीछे जाकर छुप गए.
गोली मारने के बाद हमलावर मौका ए वारदात से फरार हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने घायल सत्य प्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना दी. सहकर्मी के साथ हुई इस घटना से आक्रोशित झारखंड राज्य के राजस्व उप निरीक्षक संघ ने एक आपात बैठक की. रविवार को हुई इस बैठक में लेखपालों ने सोमवार से घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है.
रांची : तुरी भाषा का संरक्षण करेगा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय
राजस्व उप निरीक्षक संघ की ओर से खफा लेखपालों ने इस घटना के दोषी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आगामी 17 व 18 फरवरी को संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है. हालांकि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है. पुलिस गैर मजरूआ जमीन पर भू-माफियाओं के कब्जे को आधार मानकर जांच कार्य कर रही है.
अन्य खबरें
निगम टीम ने किया वार्ड 42 का निरीक्षण, महिला ने कर्मियों पर लगाया रिश्वत का आरोप
झारखंड के 8वीं के छात्रों को मिलेगी साइकिल, 122 करोड़ रुपए का आएगा खर्चा
राजेश के लिए आफत बना हफ्ते में 3 दिन पत्नी, 3 दिन प्रेमिका के साथ रहने का समझौता
बिहारशरीफ जा रही बस में रांची में डकैती, विरोध करने पर शख्स को मारी गोली, मौत