रांची: सदर अस्पताल की छत से गिरकर लिफ्टमैन की मौत, परिवार ने जताया दोस्तों पर शक

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 11:41 AM IST
  • रांची में सदर अस्पताल में लिफ्टमैन की छत से गिर कर मौत हो गई. राहुल सदर अस्पताल में ही लिफ्टमैन के पद पर काम करता था और अस्पताल में ही रहता भी था.घटना के वक्त राहुल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल की इमारत की छत पर बैठा हुआ था.
रांची: सदर अस्पताल की छत से गिरकर लिफ्टमैन की मौत, परिवार ने जताया दोस्तों पर शक

रांची। झारखंड के रांची शहर में स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार की रात एक लिफ्टमैन की छत से गिर कर मौत हो गई. घटना मंगलवार की रात तकरीबन 11 बजे की है. अचानक छत से गिर कर लिफ्टमैन की मौत के बाद पूरे अस्पताल में ही अफरातफरी मच गई. कर्मचारी आनन फानन में लिफ्टमैन को अस्पताल के अंदर ले कर आए और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान ही लिफ्टमैन की मौत हो गई.

मृतक लिफ्टमैन की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है. राहुल कुमार झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला था. मृतक राहुल सदर अस्पताल में ही लिफ्टमैन के पद पर काम करता था और अस्पताल में ही रहता भी था.जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई है उस वक्त लिफ्टमैन राहुल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल की इमारत की छत पर बैठा हुआ था.

रांची: किराए के मकान में चला रहा सेक्स रैकेट, पुलिस ने 6 महिलाओं सहित 11 लोगों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार घटना के बारे में राहुल कुमार के परिवार से भी बातचीत हुई है. जिसमें सामने आया है कि घटना से कुछ समय पहले ही राहुल ने तकरीबन 9:00 बजे के आस पास अपने घरवालों से फोन पर बात की थी. परिवार से हुई बातचीत में राहुल ने उन्हें बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल की छत बैठा हुआ है.

10वीं के छात्र को दो अपराधियों ने घर के सामने मारा चाकू, हालत गंभीर

परिवार वालो ने आगे बताया कि राहुल से बात होने के बाद तकरीबन रात 11:00 बजे खबर आई कि राहुल अस्पताल की छत से नीचे गिर गया है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. राहुल की मौत के बाद उसके परिवार वालों ने दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत पर बैठे राहुल के दोस्तों ने ही उसे अस्पताल की इमारत से धक्का दे कर घटना को अंजाम दिया है.

अन्य खबरें