पानी का बिल जमा करने के लिए लगी लंबी कतारें, लोगों को हो रही परेशानी

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 11:37 AM IST
  • निगम अधिकारियों का कहना है कि अभी तकनीकी कारणों से वाटर टैक्स का भुगतान ऑनलाइन नहीं हो रहा है. जिसके चलते लोगों को पानी का बिल जमा करने के लिए कार्यालय आना पड़ रह है.
फाइल फोटो

रांची: राज्य की राजधानी रांची में लोगों को पानी का बिल भरने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पानी का बिल जमा करने के लिए घंटों लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक रांची नगर निगम को ई-ऑफिस में बदलने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें कर्मचारियों को ऑनलाइन काम के बारे में जानकारी दी जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन कार्य होने से ज्यादा से ज्यादा काम खत्म किया जा सकेगा.

रांची:होमगार्ड के जवान वर्दी में आम जनता के जूते पॉलिश कर जताएंगे सरकार का विरोध

निगम अधिकारियों का कहना है कि अभी तकनीकी कारणों से वाटर टैक्स का भुगतान ऑनलाइन नहीं हो रहा है. जिसके चलते लोगों को पानी का बिल जमा करने के लिए कार्यालय आना पड़ रह है. जल्द ही लोग ऑनलाइन टैक्स का भुगतान कर सकेंगे. नगर निगम द्वारा इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है.

फौजी कॉलिंग 12 मार्च को रिलीज,CM हेमंत सोरेन ने दिया टैक्स फ्री करने का आश्वासन

अन्य खबरें