क्रिकेट के बाद एक्टिंग की दुनिया में धूम मचाएंगे MS Dhoni, निर्देशक विग्नेश शिवन ने दी जानकारी

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 24th Feb 2022, 12:12 PM IST
  • क्रिकेट के बाद फिल्मी दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. धोनी साउथ के यंग निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ फिल्म कर रहे हैं. विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.
साउथ निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (फोटो-इंस्टाग्राम)

रांची: झारखंड की राजधारी रांची के महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेटर के रूप में सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि देश का नाम रौशक कर चुके हैं. धोनी की खूब फैन फॉलोइंग है. उन्होंने क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब जल्द ही धोनी पर्दे पर एक्टिंग करते दिखेंगे. क्रिकेट के बाद एक्टिंग की दुनिया में धोनी अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं. धोनी जल्द ही साउथ के जाने माने युवा निर्देशक विग्नेश शिवन की फिल्म में दिखाई देंगे.

निर्देशक विग्नेश शिवन ने खुद इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अपने आइकन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और जल्द ही उनके साथ फिल्म की शुरुआत करेंगे. फिलहाल विग्नेश सामंथा और विजय सेतुपति के साथ एक रोमांटिक फिल्म बना रहे हैं. इसके बाद धोनी के साथ नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंहे. फिलहाल धोनी की इस नई फिल्म के नाम या स्टोरी को लेकर खुलासा नहीं किया गया है.

Indian Railways: बिहार-यूपी और झारखंड से चलने वाली 17 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द, फुल लिस्ट

विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं शब्दों में बता नहीं सकता कि अपने हीरो से मिलने पर मुझे कैसा अनुभव हुआ. जल्द ही मुझे उन्हें एक्शन कहने और डायरेक्ट करने का मौका मिलेगा. सब कुछ बहुत जल्द होने वाला है. ये सब मेरे के सपना सच होने जैसा है. भगवान का शुक्रिया.'

बता दें कि धोनी ग्राफिक नोवल 'अथर्व' में भी नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले इसका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था. धोनी का ये ग्राफिक नोवल 'अथर्व' पौराणिक कथाओं और विज्ञान पर आधारित है, जो रमेश थमिलमनी की एक कहानी पर आधारित है.

झारखंड के इन 4 जिलों से गुजरेगी वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन, 5 घंटे में होगा सफर

 

अन्य खबरें