BJP नेता जीतराम मुंडा मर्डर केस का मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता मनोज मुंडा गिरफ्तार

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 3:04 PM IST
  • बीजेपी नेता जीतराम मुंडा मर्डर के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता मनोज मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 22 सितंबर को ओरमांझी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या कर दी गई थी.
(प्रतीकात्मक फोटो)

रांची. बीजेपी नेता जीतराम मुंडा मर्डर के मुख्य आरोपी मनोज मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मनोज मुंडा पर मर्डर के अलावा साजिश रचने का भी आरोप है. आरोपी ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि बीजेपी नेता की हत्या के लिए उन्हें पांच लाख रूपए की सुपारी दी गई थी. गौरतलब है कि बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या ओरमांझी थाना क्षेत्र में 22 सितंबर को हुई थी. जिसके बाद से एसआईटी की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी थी.

बताते चलें कि बीजेपी नेता की हत्या के बाद आरोपी तक पहुंचने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें घटना में शामिल शूटर को यूपी से गिरफ्तार किया गया. जबकि रेकी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद से पूरे वारदात की साजिश रचने वाले मनोज मुंडा को पुलिस ढ़ूढ़ रही थी. लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका. रांची पुलिस द्वारा 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया. बहरहाल, आत्मसमर्पण करने कोर्ट पहुंचे मनोज मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

झारखंड में शिक्षकों के लिए निकलेगी बंपर वैकेंसी, सोरेन सरकार ने 72 हजार पदों के सृजन को दी सहमति

पूछताछ के दौरान आरोपी मनोज मुंडा ने बताया कि बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या के लिए यूपी के बाबु साहेब नामक व्यक्ति के जरिए हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए पूरा सौदा पांच लाख रूपए में तय हुआ था. आरोपी ने आगे बताया कि सब कुछ तय होने के बाद उत्तर प्रदेश के एक शूटर ने हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी मनोज मुंडा इस मर्डर केस के बाद पीएलएफआई के पास चला गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया. उसके बाद मनोज मुंडा जब सरेंडर के लिए कोर्ट पहुंचा तो पुलिस ने दबोच लिया.

अन्य खबरें