झारखंड विधानसभा में नमाज रूम को लेकर बवाल, लाठीचार्ज के बाद कई नेता घायल
- घायल नेताओं में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, मंजू लता दुबे, डॉ सीमा सिंह, सुजाता कुमारी, नीलम चौधरी, बसंत कुमार मित्तल शामिल हैं. लाठीचार्ज में घायल ज्यादातर नेताओं का रिम्स के सर्जरी विभाग और हड्डी रोग विभाग में इलाज जारी है.

रांची. बुधवार को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता महावीर सिंह और आरती कुजूर के घायल होने की खबर है. रिम्स में घायल दोनों नेताओं का इलाज जारी है. रिम्स में आरती कुजूर का सिटी स्कैन किया गया. इस स्कैन में मामूली चोट लगने की पुष्टि हुई है. जबकि इसके अलावा कई अन्य नेताओं को भी चोटें आई हैं. लाठीचार्ज में घायल 12 नेताओं को रिम्स में भर्ती कराया गया है.
लाठीचार्ज में घायल ज्यादातर नेताओं का रिम्स के सर्जरी विभाग और हड्डी रोग विभाग में इलाज जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, घायल नेताओं में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, मंजू लता दुबे, डॉ सीमा सिंह, सुजाता कुमारी, नीलम चौधरी, बसंत कुमार मित्तल शामिल हैं. सर्जरी विभाग में इन सभी नेताओं का इलाज जारी है. जबकि ग्रामीण बीजेपी के नेता महावीर सिंह, अमित कुमार, अनिता देवी, रेखा महतो अर्चना सिंह और डॉ राजीव शाहदेव का ईलाज रिम्स के ऑर्थो विभाग में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में घायल तकरीबन 20 कार्यकर्ता इलाज के लिए पारस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन के डा नितेश के मुताबिक, सात लोगों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया.
नमाज रूम के विरोध में BJP का विधानसभा घेराव, बेरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस का लाठी चार्ज
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बुधवार को घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल, रघुवर दास, अमर बाउरी व पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भी थे. सांसद संजय सेठ ने इस लाठीचार्ज को बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा महिला कार्यकर्ताओं को मारा गया है. साथ ही आरोप है कि इस लाठीचार्ज के दौरान एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं. बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.
अन्य खबरें
रांची रिम्स हॉस्पिटल में पैसे लेकर बेड दिलाने का धंधा, मरीज को ठगने में एक गिरफ्तार
रांची को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगर निगम खरीदेगी वॉटर स्प्रिंकलर मशीन व एंटी स्मोक गन