मारवाड़ी कॉलेज के UG और PG के एग्जाम हुए स्थगित, दो कर्मचारियों को हुआ कोरोना

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 2:40 PM IST
राजधानी के मारवाड़ी कॉलेज में 2 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से UG और PG के मिड सेमेस्टर एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं. जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी.
2 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से मारवाड़ी कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

रांची. मारवाड़ी कॉलेज में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की ऑफलाइन परीक्षा स्थगित कर दी गई है. दरअसल, कॉलेज के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले हैं. इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा 1 सप्ताह तक परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की गई है. नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.

जानकारी के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के मिड सेमेस्टर एग्जाम 12 मार्च से 16 मार्च तक होने थे. लेकिन 2 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित आ जाने से प्रशासन ने परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

लालू यादव की सुरक्षा में लगे गार्डों ने आखिरकार रिम्स को तकिया-गद्दा लौटाया

कॉलेज प्रिंसिपल यू.सी. मेहता ने इस संबंध में परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया है. कॉलेज की वेबसाइट पर भी यह सूचना देखी जा सकती है. कॉलेज प्रशासन द्वारा नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.

अन्य खबरें