पुलिस पर कर दिया बदमाशों ने हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम
- अवैध शराब पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
_1604329920201_1604329931464_1616335286594_1616335292287.jpg)
रांची: अवैध और नकली शराब को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त है. हालांकि, हाल ही में अवैध शराब पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. दरअसल, पुलिस की टीम पबरा गांव में छापेमारी करने गई थी. इस दौरान शराब माफिया और उसके सहयोगियों ने टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं, एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है.
शराब माफिया द्वारा किए गए पथराव में पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूट गए. मामले को लेकर पेलावल थानेदार विकर्ण कुमार ने बताया कि पुलिस को इलाके में अवैध शराब बनाने क सूचना मिली थी, जिसके बाद सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम तीन दिनों से छापेमारी कर रही थी.
पांच विदेशी नागरिकों ने बनवाया आधार कार्ड, खुफिया एजेंसियों में मचा हड़कंप
इस दौरान पुलिस ने 10 से अधिक अवैध शराब की भट्ठियों को तोड़ दिया था. वहीं, जब पुलिस कार्रवाई करने के लिए पबरा गांव पहुंची, तो वहां पर नदी मोहल्ला में चल रही अवैध शराब भट्ठी तोड़ दी. जिसके बाद शराब माफिया भड़क गए और टीम के लौटते वक्त पुलिस पर हमला कर दिया.पुलिस ने बताया कि शराब भट्ठी तोड़कर लौटते समय पबरा गांव में कुछ लोगों ने सड़क पर ट्रैक्टर, दो पहिया वाहन और सरिया आदि रखकर जाम लगा दिया था. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी में रखे जब्त सामान को लूटने की कोशिश भी की.
रांची: RIMS में निकली बंपर भर्ती, स्टाफ नर्स ग्रेड-ए के 370 पदों पर मांगे आवेदन
अन्य खबरें
भगवान बुद्ध की करोड़ों रुपए की प्रतिमाएं हुईं चोरी, पुरातत्व विभाग में हडकंप
पांच विदेशी नागरिकों ने बनवाया आधार कार्ड, खुफिया एजेंसियों में मचा हड़कंप
रांची: RIMS में निकली बंपर भर्ती, स्टाफ नर्स ग्रेड-ए के 370 पदों पर मांगे आवेदन