बदमाशों के हौसले बुलंद, बंदूक की नोक पर लूट की घटना को दिया अंजाम

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Feb 2021, 10:29 AM IST
  • बुधवार रात रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक मेडिकल स्टोर पर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
फाइल फोटो.

रांची: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बुधवार रात रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक मेडिकल स्टोर पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग भी की. वहीं एकाएक हुई इस वारदात से आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

पूरा मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवा सदन अस्पताल के पास बने जैन मेडिकल का है. यहा रात 8.45 बजे के आसपास तीन बदमाशों ने हथियार की नोक पर दुकनदार से 6 हजार रुपए लूट लिए. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. गोली दुकान के स्टाफ रामनाथ मुंडा के पैर को छूकर निकल गई. इसके बाद तीनों आपराधी बाइक से फरार हो गए. वहीं, घायल रामनाथ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पेट्रोल डीजल आज 25 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम

घटना की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकरी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों अपराधियों के चेहरे नजर आ रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तर कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना से व्यापरियों में दहशत का माहौल है. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव

 

अन्य खबरें