मॉब लिंचिंग: परिजनों के सामने युवक को पहले पत्‍थर से कूचा, फ‍िर ज‍िंदा जलाया

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 8:45 AM IST
  • झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना के वक्त हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मामले की छानबीन की जा रही है. मामले की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री ने जांच कर कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मॉब लिंचिंग: परिजनों के सामने युवक को पहले पत्‍थर से कूचा, फ‍िर ज‍िंदा जलाया

रांची. सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग पर सख्त रुख अपनाने के बावजूद देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हर दिन कहीं न कही मॉब लिंचिंग से जुड़ी खबरें सुनने को मिलती है. ताजा मामला झारखंड में सामने आया है. जहां सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना के वक्त हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मामले की छानबीन की जा रही है. मामले की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री ने जांच कर कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने युवक संजू को घर से बुलाकर ले गए. बाजार के समीप मैदान में पंचायत लगी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संजू वन क्षेत्र से लकड़ी की तस्करी करता है. ग्रामीणों ने युवक पर खूंटकटी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि युवक पेड़ों को काटकर बेचता था, जिससे इस कानून का उल्लंघन हो रहा था. खूंटकटी के नियम के तहत संजू को मौत की सजा सुनाई गई. इसके बाद पत्थरों से मारकर संजू को मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद घटनास्थल पर ही लकड़ी का ढेर लगा उसमें आग लगा दी.मृतक के परिजनों औरके मुताबिक ग्रामीणों ने युवक को घर से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया. वह मूलरूप से बंबलकेरा पंचायत के छपरीडीपा का रहने वाला था.

भीड़ हिंसा जैसी घटना

सिमडेगा में घटना स्थल पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय के मुताबिक भीड़ हिंसा जैसी घटना है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद मृतक के अधजले शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

बिहार में भी नाइट कर्फ्यू, नीतीश की समाज सुधार यात्रा, जनता दरबार रद्द, पार्क, जिम, मॉल बंद

 

ग्रामीणों ने शव को बरामद करने से रोका

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने रोक दिया और मृतक के शव को बरामद नहीं करने दिया. हालांकि, बाद में कोलेबिरा के साथ-साथ ठेठईटांगरर और बानो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया जिसके उपरांत अग्निशमन विभाग ने आग बुझाई और अधजली लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी. पुलिस ने बताया कि गांव में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती

घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के प्रतिशोध में कोई और बड़ी घटना ना हो जाए, इसे लेकर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.

मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने के दिये निर्देश

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस को निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाए कहा है क‍ि पुलिस उन्हें की गई कार्रवाई से भी अवगत कराए.

अन्य खबरें