मॉब लिंचिंग: झारखंड में पेड़ काटने पर युवक को जिंदा जलाया, रहम की भीख मांगती रही पत्नी
- झारखंड के सिमडेगा के कोलेबिरा में मॉब लिंचिंग कर एक युवक को पेड़ काटने के आरोप में पीट-पीटकर अधमरा कर जिंदा जला दिया गया. इस दौरान मृतक की मां और पत्नी पिटाई कर रहे लोगों से जान की भीख मांगती रही लेकिन भीड़ ने एक न सुनी. घटना के बाद इलाका पुलिस छावनी में बदल गई है.

रांची. झारखंड के सिमडेगा के कोलेबिरा में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां जंगल से पेड़ काटकर बेचने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर जिंदा जला डाला. यह वारदात मंगलवार दोपहर बेसराजारा गांव में हुई. मृत युवक संजू प्रधान छपरीडीपा गांव का रहने वाला है. संजू की मां धनमईत देवी ने बताया कि जब भीड़ उसके बेटे की पिटाई कर रही थी तब वह और उनकी बहू ने बचाने की कोशिश की. दोनों हाथ जोड़कर गिर गिरा रहे थे लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी. संजू की मां ने बताया कि जब उनका बेटा अधमरा तड़प रहा था तब भीड़ में शामिल लोग बाड़ी में लगी तख्तियों को काटकर उसमें आग लगाकर उसके बेटे को जला दिए. सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ग्राम सभा में लिया गया हत्या का फैसला
गांव के लोगों ने बताया कि संजू प्रधान मनाही के बावजूद भी जंगल से लकड़ी काटकर बेच देता था. बंबलकेरा की गांव के ग्रामसभा ने उसे ऐसा करने से मना किया. ग्राम सभा ने संजू को चेतावनी देते हुए कहा था कि खूंटकट्टी इलाके में जंगल काटकर खेती लायक जमीन बनाना है. इसलिए बिना ग्राम सभा से अनुमति लिए वह पेड़ ना काटे. ग्रामीणों का आरोप है कि संजू बार-बार मना करने पर भी पेड़ काटकर लकड़िया बेच देता था. 3 दिन पहले भी उसने पेड़ काटा था.
जब इसकी सूचना बंबलकेरा के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह एक ग्राम सभा बुलाई. 3 घंटे तक चली इस ग्राम सभा में ग्रामीणों ने संजू की हत्या का फैसला लिया. इसके बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर संजू के बेसराजारा स्थित उसके घर पहुंचे. ग्रामीणों ने पहले उसे घर से खींच कर निकाला और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद लकड़ी से उसे जिंदा जला दिया गया.
सेक्स पावर बढ़ाने वाली वियाग्रा गोली से कोरोना का इलाज, कोमा से निकली महिला
पुलिस छावनी में बदला पूरा गांव
घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों सिमडेगा कोलेबिरा और ठेठईटांगर की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, और पूरे गांव को घेर लिया. पुलिस गांव में ही कैंप कर रही है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना है. सैकड़ों की संख्या में गांव के भी लोग इकट्ठे हो गए. वारदात को अंजाम देने वाले बंबलकेरा गांव के लोग भी वहां इकट्ठा थे.
अन्य खबरें
Jharkhand News: दुमका में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद, एक गिरफ्तार
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- सूर्य नमस्कार ना करें मुस्लिम छात्र, ये इस्लाम के खिलाफ
सेक्स पावर बढ़ाने वाली वियाग्रा गोली से कोरोना का इलाज, कोमा से निकली महिला