महिला ने किया सुसाइड, डेढ़ साल के जुड़वा बच्चे मां के शव के साथ ही खेलते रहे

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Apr 2021, 10:48 AM IST
  • रांची की 31 साल की महिला ने फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. महिला के डेढ़ साल के जुड़वा बच्चे अनहोनी से अंजान मां के शव के साथ ही खेलते रहे.
रांची में डेढ़ साल के जुड़वा बच्चों की मां ने सुसाइड किया.

रांची. झारखंड की राजधानी में दो जुड़वा बच्चों की मां ने सोमवार की सुबह सुसाइड कर लिया. 31 साल की पुनिता देवी अपते पति और सास के साथ रहती थी. पुनिता के पति रेलवे कर्मचारी हैं जब पति और सास घर पर नहीं थे तब महिला ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृत महिला पुनिता के पति सूरज प्रकाश बोकारो रेलवे स्टेशन पर ग्रुप डी की नौकरी करते हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पुनिता देवी के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला पुनिता के डेढ़ साल के दो जुड़वा बच्चे हैं. जिसमें एक लड़का और एक लड़की हैं. पति रात में ड्यूटी के लिए बोकारो रेलवे स्टेशन गया हुआ था. करीब आठ बजे बच्चे अपनी मां के साथ खेल रहे थे और बूढ़ी सास इस दौरान टहलने के लिए बाहर चली गईं. पति थोड़ी देर बाद ड्यूटी से लौटा तो बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी. वहीं दरवाजा अंदर से बंद था. धक्के से दरवाजा तोड़ा गया तो पत्नी को फांसी से झूलता देख पति के होश उड़ गए. 

2 मई को आयोजित होगी JPSC की प्रारंभिक परीक्षा, जानें डिटेल

पड़ोसियों की मदद से शव को उतारा गया और पुलिस में सूचना दी गई। दोनों जुड़वा बच्चे इस बात से अंजान की उनकी मां नहीं रही शव से लिपट कर खेल रहे थे. जब मां ने जवाब नहीं दिया तो वह रोने लगे. पति और सास का भी रो-रो कर बुरा हाल है. 

अगर आप भी अनचाहे SMS से हैं परेशान तो रोकने के लिए करना होगा यह काम

घटनास्थल पर पहुंचे रांची सेक्टर 6 थाने के एसआई विक्रांत मुंडा ने बताया की पहली नजर में मामला आत्महत्या का लगता है. मृत महिला के पति ड्यूटी करने रेलवे स्टेशन गए थे. वहीं अब मृतका के परिजनों के आने के बाद घटना में कोई खुलासा हो सकता है. 

रांची : झारखंड कृषि विभाग के ब्रांड एंबेसडर होंगे महेन्द्र सिंह धोनी 

अन्य खबरें