निगम टीम ने किया वार्ड 42 का निरीक्षण, महिला ने कर्मियों पर लगाया रिश्वत का आरोप
_1613381965447_1613381977207.jpg)
रांची. रांची नगर निगम की टीम में सोमवार को वार्ड 42 के न्यू गांधीनगर का निरीक्षण किया. इस दौरान 70 साल की एक महिला ने टीम ने कहा कि नगर निगम में बिना होती है कोई काम नहीं होता है. निगम के कर्मचारी हर बार पैसे मांगते हैं. इस बात पर निगम के अधिकारी भड़क गए. इसके बाद उप नगर आयुक्त ने मामले को शांत करवाया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को निगम के अधिकारी वार्ड नंबर 42 का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण करने वालों में उप नगर आयुक्त शंकर यादव, कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त ज्योति और टाउन प्लानर अरुण कुमार शामिल थे. यहां स्थानीय पार्षद ने बताया कि नई गांधीनगर में एक परिवार ने रोड़ की जमीन पर कब्जा कर घर बना रखा है. जब टीम वहां पहुंची तो परिवार की मुखिया डॉ एके पांडे ने उनसे बात की.
झारखंड के 8वीं के छात्रों को मिलेगी साइकिल, 122 करोड़ रुपए का आएगा खर्चा
महिला ने बताया कि यह जमीन उसकी है और वह अपनी जमीन पर निर्माण कर रही है. उसके पास जमीन के सारे कागजात हैं. इसी जानकारी वह कई बार नगर निगम को दे चुकी है. उसने जमीन के कागजात भी निगम में जमा करवाएं हैं. इसके बाद भी निगम उनको परेशान कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि निगम में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है. इसके बाद हंगामा होने पर उप नगर आयुक्त में मामले को शांत करवाया. इसके बाद निगम की टीम वापस चली गई.
अन्य खबरें
झारखंड के 8वीं के छात्रों को मिलेगी साइकिल, 122 करोड़ रुपए का आएगा खर्चा
राजेश के लिए आफत बना हफ्ते में 3 दिन पत्नी, 3 दिन प्रेमिका के साथ रहने का समझौता
बिहारशरीफ जा रही बस में रांची में डकैती, विरोध करने पर शख्स को मारी गोली, मौत
झारखंड में एयर प्योरीफिकेशन के लिए योजना तैयार, 318 करोड़ रुपए होंगे खर्च