मोदी कैबिनेट: झारखंड से अन्नपूर्णा देवी मंत्री बनीं, राज्य से हुए अब दो मिनिस्टर

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 7:41 AM IST
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की कोडरमा सीट से सांसद अन्नपूर्णा देवी को मंत्री परिषद में जगह देकर केंद्रीय मंत्री बनाया है. राज्य की 14 में 11 सीट पर बीजेपी का कब्जा है और पहले से अर्जुन मुंडा केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री हैं.
अमित शाह और अन्नपूर्णा देवी

रांची. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री परिषद विस्तार में झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है.  अन्नपूर्णा देवी 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं. जब लालू यादव का साथ छोड़कर अन्नपूर्णा देवी भाजपा में आई थीं उस वक्त वो राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश अध्यक्ष थीं. सांसद के रूप में उनका यह पहला कार्यकाल है. 

अन्नपूर्णा देवी झारखंड और संयुक्त बिहार में चार बार विधायक रह चुकी हैं. उन्होंने झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. राज्य में सिंचाई, महिला एवं बाल कल्याण जैसे विभागों की मंत्री रहीं अन्नपूर्णा देवी ने रांची विश्वविद्यालय से इतिहास में एमए किया है. 

अन्नपूर्णा देवी राजनीतिक प्रोफाइल Annapurna Devi Political Profile

अन्नपूर्णा देवी को शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. वर्तमान में अन्नपूर्णा देवी बीजेपी की राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष हैं और हरियाणा की सह प्रभारी भी हैं. इससे पहले चर्चा चली थी कि आजसू कोटे से चंद्रप्रकाश चौधरी को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है लेकिन अंतिम समय में अन्नपूर्णा देवी का नाम फाइनल हो गया. अन्नपूर्णा देवी के मंत्री बनने के साथ झारखंड से केंद्र में मंत्रियों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. राज्य के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा मोदी सरकार में पहले से कैबिनेट मंत्री हैं.

मोदी कैबिनेट: UP से 7 नए मंत्री, अनुप्रिया, बघेल, भानु, कौशल, वर्मा, अजय, पंकज

अन्य खबरें