यात्रीगण ध्यान दें! जसीडीह से वास्कोडिगामा ट्रेन की शुरुआत, पहले दिन खचाखच भरी रही रेल
- मंगलवार को जसीडीह से वास्कोडिगामा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है. रांची स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ किया गया. जसीडीह से धनबाद होकर वास्को द गामा (गोवा) के लिए नई ट्रेन में पहले दिन ही यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली.

रांची. ट्रेन से गोवा का सफर तय करने वालों लोगों का सपना सच हो गया है. दरअसल रेल मंत्रालय द्वारा जसीडीह से वास्कोडिगामा के बीच वनवे स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. साप्ताहिक चलने वाली जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलावर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से ऑनलाइन हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया.
वहीं रांची स्टेशन से जसीडीह वास्कोडिगामा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गोवा तक जाने वाली इस ट्रेन का शुभारंभ करने के लिए सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक सीपी सिंह के अलावा डीआरएम प्रदीप गुप्ता, सीनियर डीसीएम अवनीश, सहायक कमांडेंट पवन कुमार, डीसीएम देवराज बनर्जी सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे.
वाराणसी में 20 हजार इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली
जसीडीह वास्को डी गामा ट्रेन के बारे में
देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन से चलकर वास्कोडिगामा (गोवा) जाने वाली ट्रेन संख्या (06398) जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है. बीते मंगलावर ट्रेन के परिचालन का शुभांरभ किया गया. ट्रेन में कुल 14 कोच है. ट्रेन में AC 2 के दो, AC 3 के तीन, स्लीपर के पांच, 2S के दो और 2S SLR के दो बोगी हैं.
पहले दिन उद्धाटन ट्रेन में यात्रियों से भरी रही ट्रेन
जसीडीह-वास्कोडिगामा ट्रेन के शुभारंभ के दिन ही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश A1 कोच में सवार होकर रांची रवाना हुए. वहीं मंगलवार को पहले दिन ही टिकट लेकर 846 यात्रियों ने ट्रेन में यात्रा की.
अन्य खबरें
रांची नगर निगम मेयर का निर्देश, रोक लगे प्रस्ताव आयुक्त बोर्ड बैठक में नहीं होंगे शामिल
सर्राफा बाजार 26 सितंबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना स्थिर-चांदी सस्ता
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वाराणसी में किया रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ