राजधानी एक्सप्रेस में तकनीकी खराब के कारण लगी आग, आपताकाल रोकनी पड़ी ट्रेनें

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Feb 2021, 12:06 AM IST
  • राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन में आग लगने के कारण आपातकाल में रोकना पड़ा है. आग लगने के कारण नामकोम से आगे गंगाघाट स्टेशन में ट्रेन को करीब 25 मिनट रुकी रही. नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के रोके जाने के बाद पीछे आ रही पसेंजर ट्रेन को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था.
आग लगने के कारण नामकोम से आगे गंगाघाट स्टेशन में ट्रेन को करीब 25 मिनट रुकी रही.(फाइल फोटो)

रांची. नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन में आग लगने के कारण आपातकाल में रोकना पड़ा है. आग लगने के कारण नामकोम से आगे गंगाघाट स्टेशन में ट्रेन को करीब 25 मिनट रुकी रही. नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के रोके जाने के बाद पीछे आ रही पसेंजर ट्रेन को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था. 

स्टेशन पर ट्रेन मरम्मत करने के बाद पता लगाया जा सका की कोच के चक्के में तकनीकी समस्या हो गई थी जिसके कारण चिंगारी निकली शुरू हो गई. हांलाकि अभी तक किसी तरह के जान माल के निकसान की कोई खबर नहीं मिली है. ट्रेन ट्रैक पर आग लगने के बाद कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.

हटिया डैम के 44 लोगों को स्वेच्छा अतिक्रमण हटाने के लिए 10 फरवरी तक का समय

 

अन्य खबरें