NIA ने भारी मात्रा में बरामद किया विस्फोटक, पुलिस बल पर थी हमले की साजिश
- NIA ने झारखंड पुलिस पर हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. बुधवार को NIA ने झारखंड के खूंटी जिले के कोरंगबुरू हिलोक के कई हिस्सों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
रांची: झारखंड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. NIA ने झारखंड पुलिस पर बड़े हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. बुधवार को NIA ने झारखंड के खूंटी जिले के कोरंगबुरू हिलोक के कई हिस्सों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक भाकपा माओवादियों ने खूंटी में पुलिस पर हमले की योजना बनाई थी. एनआईए को यह सफलता पूर्व में गिरफ्तार भाकपा माओवादी नैना उर्फ बिसरा बिरहोर उर्फ बिरसामुंडा की निशानदेही पर मिली है.
आरोपी बिरसा की सूचना पर NIA ने खूंटी जिले के कोरंगबुरू हिलोक के घने जंगल में संघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान NIA ने 100 मीटर कॉईडटेक्स तार और 126 जिलेटिन स्टिक (15 किग्रा) बरमाद किया. NIA के एक आलाधिकारी के बताया कि यह मामला 14 जून 2019 को शाम 4:30 बजे सीपीआई माओवादी के लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने से संबंधित है. इस हमले में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी.
NIA की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी मोस्ट वांटेड घोषित
मामले में सरायकेला-खरसावां के तिरुलडीह थाने में FIR दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बाद में मामले को जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया. जिसके बाद 9 दिबंसर को 2020 को NIA ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. NIA के एक आलाधिकारी के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपी बिरसामुंडा पूछताछ के दौरान बताया कि भारी मात्रा में विस्फोटक को खूंटी की कोरंगबरू पहाड़ी के पास जंगलों में छिपाया गया है. सूचना के आधार में बुधवार को NIA द्वारा तलाशी अभियान चलाकर विस्फोटक को बरामद कर लिया गया.
पेट्रोल डीजल आज 11 फरवरी का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद में बढ़े दाम
अन्य खबरें
रांची सर्राफा बाजार में सोने में उछाल चांदी पड़ी नरम, आज का मंडी भाव
झारखंड कर्मचारियों को नहीं मिल रहा था पीएफ, भविष्य निधि संगठन ने 36 निकायों को भेजी नोटिस
रिम्स को ई-हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया शुरू, अब घर बैठे लगा सकते हैं नंबर
JAC बोर्ड परीक्षा: कोरोना के मद्देनजर 1100 परीक्षा केंद्र बढ़ेंगे,तैयारियां शुरू