बरियातू में रह रहे अपराधियों ने पुलिस को दिया चकमा, पनाह देने वाला गिरफ्तार
- रियातू इलाके के सत्तार कॉलोनी में दो कुख्यात अपराधियों ने शरण ले रखी थी. हालांकि, जब पुलिस ने छापा मारा, तो आरोपी फरार हो गए.

रांची: शहर में दो कुख्यात अपराधी बेखौफ होकर रहे थे. दोनों ने बरियातू इलाके के सत्तार कॉलोनी में महताब आलम के घर पनाह ली थी, हालांकि, जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो टीम ने महताब आलम के घर पर छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही चकमा देकर कुख्यात अपराधी डोरंडा निवासी वसीम गोजा और चिकु उर्फ देवा फरार हो गए.
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने पनाह देने वाले महताब आलम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से पुलिस ने 11 गोलियों के अलावा चाकू और चार मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि इसमें से दो मोबाइल वसीम गोजा और देवा के हैं.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कार की नंबर प्लेट बदलते हुए युवक गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी
मिली जानकारी के मुताबिक बरियातू थानेदार सपन महथा को सूचना मिली कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए शातिर अपराधी सत्तार कॉलोनी में ठहरा हुआ है. थानेदार के नेतृत्व में गठित टीम ने बीते मंगलवार की रात छापेमारी की. पुलिस को देखते ही शातिर अपराधी वसीम गोजा और देवा मोबाइल छोड़कर घर के पीछे के रास्ते से दो पिस्टल लेकर फरार हो गया.
हालांकि पुलिस ने उसे खदेड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह भाग निकला. इधर, बरियातू पुलिस फरार हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें, पुलिस के अनुसार वसीम गोजा व देवा इन दिनों जमीन पर कब्जा दिलाने का काम कर रहे हैं. बरियातू की किसी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए ही वसीम अपने साथी के साथ तीन दिन पहले सत्तार कॉलोनी पहुंचा था. तीन दिनों से वह आरोपी महताब के घर पर ही रह रहा था.
रांची में आपसी विवाद में युवक ने सगे भाई को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
अन्य खबरें
रांची: पुलिस की गिरफ्त में आया गांजा तस्कर, साढ़े चार किलो गांजा बरामद
रांची: 191 ऑटो रिक्शा की नीलामी होगी, प्रक्रिया शुरू
होली पर रेलवे का गिफ्ट, झारखंड से बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच
रांची के लोगों को नगर निगम का बड़ा तोहफा, 300 सिटी बसें चलाने की तैयारी